यूपी चुनाव 2022: यूपी में ओवैसी ,बोले- पूरे दमखम से लड़ेंगे चुनाव
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरूवार को बहराइच पहुंचकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि 2022 का चुनाव हमारी पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है।
उत्तर प्रदेश की 27 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी पूरी तन्मयता और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। ओवैसी ने कहा कि भाजपा केवल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का मास्टर प्लान पूरी तरीके से तैयार कर लिया गया है। आगामी 2022 के चुनाव में हमारी पार्टी दमखम से लड़ेगी और अधिक से अधिक सीटों पर विजय हासिल करने का प्रयास करेगी।
असदुद्दीन ओवैसी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सीधे गाजी की दरगाह पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने माथा टेकने के बाद चादर चढ़ाई। ओवैसी के आगमन को लेकर पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के भीतर भारी जोश देखा गया।