बिजली कटौती पर सीएम योगी सख्त : अफसरों पर करें कार्रवाई करने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत

राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। उन्होंने निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश देते हुए स्पष्ट आदेश दिया है कि किसी भी जिले से अनावश्यक बिजली कटौती की सूचना मिलने पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीएम ने गर्मी और बढ़ती उमस को देखते हुए जनता को राहत देने के लिए बिजली व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और खासकर किसानों और उद्यमियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को कहा है। उन्होंने बिजली समस्याओं की रोजाना समीक्षा करके निराकरण करने के निर्देश भी दिए हैं।

 

भीषण गर्मी व उमस की वजह से प्रदेश में बिजली की मांग में खासा इजाफा हो गया है। मांग पूरी करने के लिए अतिरिक्त बिजली भी खरीदी जा रही है, लेकिन वितरण और ट्रांसमिशन प्रणाली की खामियों के चलते ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मरों के फुंकने व अन्य तकनीकी खामियों से बिजली की आंख-मिचौनी उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। तमाम क्षेत्रों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जर्जर तारों, पोल आदि को ठीक कराने का कार्य युद्ध स्तर पर कराने को कहा है।

 

मांग पूरी करने के लिए खरीद रहे अतिरिक्त बिजली, लेकिन पसीने छुड़ा रही ट्रिपिंग
शहरी और ग्रामीण इलाकों में अघोषित कटौती लोगों के पसीने छुड़ा रही है। प्रदेश में बिजली की मांग 24,000 मेगावाट के आसपास बनी हुई है। सभी स्रोतों से उपलब्ध बिजली के अलावा मांग पूरी करने के लिए एनर्जी एक्सचेंज से भी करीब 2600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीदी जा रही है। दिन में तो जैसे-तैसे आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर रखी जा रही है, लेकिन रात में पीक आवर्स में गाहे-बेगाहे आपात कटौती करनी पड़ रही है। उपकेंद्रों, वितरण व ट्रांसमिशन लाइनों व ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से ज्यादा लोड होने की वजह से ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशों के बावजूद समय रहते गर्मी के लिए मुकम्मल तैयारियां न हो पाने की वजह से समस्या खड़ी हुई है।

पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने अभियंताओं को रात में पेट्रोलिंग करने को कहा
अघोषित बिजली कटौती पर सरकार के सख्त रुख को देखते हुए पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सभी बिजली कंपनियों के एमडी को तय रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को रात में पेट्रोंलिंग करने को कहा है, जिससे आपूर्ति पर निगरानी के साथ-साथ बिजली चोरी पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। देवराज ने बुधवार को सभी बिजली कंपनियों के एमडी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। प्रबंध निदेशकों को आपूर्ति की सतत निगरानी करने को भी कहा गया है।

31 को लखनऊ को मिलेगा दूसरे बड़े ट्रांसमिशन उपकेंद्र का तोहफा
सीएम योगी 31 जुलाई को लखनऊ को दूसरे बड़े 400 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र का तोहफा देंगे। काकोरी के जेहटा में इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि इस उपकेंद्र के शुरू हो जाने से बिजली की कटौती के साथ लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या दूर होगी।

 

यह भी देखे:-

UP Government Jobs: दीवाली बाद उत्तर प्रदेश में 22794 सरकारी नौकरियों के लिए UPSSSC जारी करेगा नोटिफ...
ग्रेटर नोएडा में चल रही नशे की फैक्ट्री पर दिल्ली पुलिस का छापा, चार अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
यूपी : चुनाव से पहले प्रदेश में चार करोड़ सदस्य बनाएगी भाजपा, घर-घर पहुंचाएंगे सरकार की उपलब्धियां
अब 'जीका वायरस' ने बढ़ाई चिंता, केरल में सामने आया पहला मामला, संक्रमित की कोई ट्रेवल ह‍िस्‍ट्री नहीं
धर्मेन्द्र चंदेल ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
शातिर चोर गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन बरामद
संक्रमित नहीं होने के बावजूद भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, कहां होती है गड़बड़ी; ये है इसका मुख्य कारण
आज होगी सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम की शुरुआत
दुःखद : सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल का निधन
ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन को वृन्दाकरात का समर्थन
ग्रीनबेल्ट में पार्क की जगह प्राइवेट अस्पताल बनने के खिलाफ सेक्टरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च
भुवनेश्वर कुमार को ICC ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ', रिषभ पंत और आर अश्विन भी चुने गए थे बेस्ट खिलाड़ी
बेहद खतरनाक रही कोरोना की दूसरी लहर, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
बंगाल में बवाल जारी: भाजपा सांसद के घर के पास हुई बमबारी, बच्चे समेत तीन लोग घायल
CBSE 10th 12th Exams 2020 : जुलाई से होने वाली परीक्षा रद्द, पढ़ें विस्तृत खबर
श्रीलंका ने अब कोलंबो पोर्ट सिटी चीन के हवाले किया, कन्याकुमारी से इसकी दूरी 290 किमी, भारत के लिए ट...