Weather News: आज करवट ले सकता है दिल्ली का मौसम, दिल्लीवालों को गर्मी से मिल सकती है राहत
नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम अब करवट ले सकता है। दिल्ली में अभी मानसून ने दस्तक तो नहीं दी है, लेकिन आज हल्की बारिश होने के आसार है। हालांकि दिन में उमस भरी गर्मी और लू की संभावना बरकरार है, लेकिन देर शाम कुछ राहत मिल सकती है।
दिल्लीवालों को आज गर्मी से मिल सकती है राहत
दिल्ली के लोग पिछले काफी दिनों ने चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान हैं। लेकिन वीरवार को उन्हें राहत मिल सकती है। हालांकि, बुधवार शाम से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया। तेज हवा से लोगों को कुछ राहत महसूस हुई। ये सिलसिला वीरवार की सुबह यानि आज भी जारी है। आज दिल्ली में धूप तेज है, लेकिन साथ ही तेज हवा भी चल रही है, जिससे कुछ राहत महसूस हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। बारिश का ये सिलसिला पूरे हफ्ते जारी रह सकता है। इस बीच 10 जुलाई को मानसून भी दिल्ली में दस्तक दे सकता है।
अगले 24 घंटों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उधर, कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है।