संकट मोचन महा यज्ञ में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का आवाहन करते हुए संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया गया
श्री बालाजी महाराज की कृपा से ग्रेटर नोएडा की पावन भूमि पर चल रहे श्री बालाजी महाराज के 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को चौबीसवें 24 वें दिन की आहूति पूर्ण हुई ।
ट्रस्ट के संयोजक श्री सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के संकट मोचन महा यज्ञ में 12 ज्योतिर्लिंग मैं से 1 ज्योतिर्लिंग त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का आवाहन करते हुए संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया ।
संकट मोचन महायज्ञ में अग्नि का स्वरूप प्रतिदिन प्रचंड हो रहा है संकट मोचन महायज्ञ से कोरोना महामारी एवं समस्त विश्व जन कल्याण हेतु श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा हो रही है ।
आज के संकट मोचन महायज्ञ में एक दिवसीय यजमान श्रीमान श्याम रावत सह पत्नी सपरिवार उपस्थित रहे ।
प्रतिदिन की भांति आज भी श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्ति भाव से संकट मोचन महायज्ञ में आहुति प्रदान की ।
जय श्री बालाजी महाराज