लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर सिविल अस्पताल स्थित प्रतिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मंत्रियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया कि मां भारती के अमर सपूत, भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता व विचारक, महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा हमारे पथ प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृतियों को कोटिशः नमन।
माँ भारती के अमर सपूत, भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता व विचारक, महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा हमारे पथ प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृतियों को कोटिशः नमन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2021
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।