मोदी कैबिनेट का विस्तार: सोनोवाल , राणे और सिंधिया को दिल्ली बुलाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल की इसी हफ्ते विस्तार कर सकते हैं। भाजपा के शीर्ष स्तर पर इसकी कवायद जारी है। कैबिनेट विस्तार में लगभग डेढ़ दर्जन नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है। पहले से ही अतिरिक्त प्रभार और इससे ज्यादा मंत्रालय संभाल रहे कई मंत्रियों का बोझ भी कम किया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हालांकि, इस बीच आज शाम यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर शीर्ष मंत्रियों के साथ होने बैठक रद्द हो गई है।
बता दें कि इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण के साथ ही अन्य शीर्ष मंत्री शामिल होने वाले थे। अब यह बैठक किस दिन होगी, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
मंत्रिमंडल विस्तार पर राजनाथ सिंह का बयान
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा, ‘मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं।’
#WATCH "I can't comment on it," says Defence Minister Rajnath Singh on being asked about possible Union Cabinet expansion pic.twitter.com/uFLiXixcTw
— ANI (@ANI) July 6, 2021
सांसदों को दिल्ली बुलाया
मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं के बीच असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे समेत कई नेताओं को आज ही दिल्ली बुलाया गया है। ज्यादातर सांसद और नेता तीन आज दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं।