शारदा विश्विधालय में स्कूल ऑफ़ डेंटल साईंसेज के नवप्रवेशित छात्रों का धूम- धाम से स्वागत
ग्रेटर नोएडा: शारदा विश्वविधालय के स्कूल ऑफ़ डेंटल साइंसेज के 2017 के नव प्रवेशित छात्रों का आज धूम धाम से स्वागत किया गया | कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र एवं उनके अविभावक शामिल हुए | सुबह से ही छात्रों का आना लगा रहा | खास कर उत्तर पूर्व राज्यों तथा बिहार इत्यादि से छात्रों का समूह सुबह से हॉस्टल तथा रजिस्ट्रेशन करते रहे|
आज के समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो बी एस पवार ने कहा की आने वाले समय में दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं केवल थोड़ा मेहनत करने का जरुरत है | छात्रों को डीन डॉ जगदीश, डॉ सिद्धार्थ डॉ एकता चौधरी इत्यादि ने भी सम्बोधित किया और उनको दन्त चिकित्सा से सम्बंधित जानकारिओं से अवगत कराया|
आज के कार्यक्रम को लगभग आधा घंटा आगे बढ़ाना पड़ा क्योकि उसी वक्त प्रधानमंत्री का छात्रों का सम्बोधन था | इसके लिए विश्वविधालय में विशेष तैयारी की गई थी | तीन ऑडिटोरियम तथा दो कांफ्रेंस रूम में मोदी जी के कार्यक्रम को लाइव दिखाने का वयस्था किया गया था जिसमे लगभग एक हज़ार से ज्यादा छात्रों तथा अधिकारीयों ने भाग लिया | कार्यक्रम से पहले कुलपति प्रो बी एस पवार ने उपस्थित सभी को स्वामी विवेकानंद से सम्बंधित कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उनके कार्य कलापों का वर्णन किया |