बंद कमरे में मिला दंपत्ति का शव, सीआईएसएफ में तैनात था पति
ग्रेटर नोएडा : यहां के जारचा स्थित एनटीपीसी सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में सीआईएसएफ में तैनात दंपति का शव फ्लैट के अंदर मिला सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जा रहा है कि सीआईएसफ में तैनात है सब इंस्पेक्टर ने पहले अपनी पत्नी की तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि एसआई की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर एनटीपीसी में आकर रहने लगे थे और यहीं से ड्यूटी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी जांच शुरू कर दी।
ग्रेटर नोएडा जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी में तैनात सीआईएसएफ के एसआई सुरजीत सिंह और उनकी पत्नी वर्षा किरण का शव फ्लैट के अंदर मिलने से एनटीपीसी सोसाइटी में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना दी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए फ्लैट के अंदर देखा कि मृतक वर्षा किरण का शव फ्लैट के अंदर बेड पर बढ़ा हुआ है उसके चेहरे पर तकिया पड़ा है जबकि सीआईएसफ में तैनात एस आई का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अपनी जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि SI सुजीत सिंह ने पहले अपनी पत्नी की तकिए से गला दबाकर हत्या किया उसके बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली साथ यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी और शादी के बाद गांव में एनटीपीसी सोसाइटी में आकर रहने लगे थे यहीं से सुजीत सिंह अपनी ड्यूटी भी कर रहे थे फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है .