लखनऊ: कल्याण सिंह की हालत गंभीर, पीजीआई में भर्ती, सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया हालचाल

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर हो गई है। उनका ब्लड प्रेशर व हृदय की गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर कम है। लोगों को पहचानने में दिक्कत आ रही है। उन्हें रविवार शाम लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। एसजीपीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम निगरानी कर रही है।

राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर में सूजन व संक्रमण था। संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि एंटीबायोटिक्स समेत अन्य दवाएं देने पर संक्रमण कम हुआ। लेकिन, सीटी स्कैन में मस्तिष्क में खून का थक्का पाया गया। इसी बीच तीन जुलाई को अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया। माइनर हार्ट अटैक भी आया। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

 

कल्याण के इलाज में लगी विशेषज्ञों की टीम
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के इलाज में एसजीपीजीआई में विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है। निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि कल्याण सिंह को शाम 5.30 बजे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके उपचार में संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसरों की टीम लगी हुई है। उनका रक्तचाप व हृदय गति सामान्य है। चैतन्यता की कमी है। यहां क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया है। इलाज के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है, जिसमें प्रो बनानी पोद्दार, प्रो अफजल अहमद, प्रो नारायण प्रसाद, प्रो सुनील प्रधान, प्रो वीके पालीवाल, प्रो ईश भाटिया, प्रो अमित केसरी की टीम लगी हुई है। निगरानी में संस्थान के निदेशक हेपेटोलॉजिस्ट प्रो आरके धीमान, सीएमएस एवं इंडो सर्जन प्रो गौरव अग्रवाल खुद लगे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां  जांच के दौरान अनियंत्रित ब्लड शुगर एक्यूट, बैक्टीरियल पैरोटिसिस एवं सेपस्सि की शिकायत पाई गई। इस समस्या में शरीर में सूजन और संक्रमण होता है। लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को  एंटीबायोटिक्स सहित अन्य दवाएं देने पर संक्रमण कम हुआ। सेपस्सि के अन्य पैरामीटर भी सामान्य हो गए। मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया। इसी बीच तीन जुलाई को ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया। माइनर हार्ट अटैक भी आया। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

यह भी देखे:-

Delta Plus Variant India: क्या नए डेल्टा प्लस वैरिएंट को बेअसर कर सकती हैं भारतीय वैक्सीन? शोध में ज...
एनपीसीएल और सोसाइटी प्रतिनिधियों के बीच चर्चा , मल्टी कनेक्शन के गिनाए गए फायदे
शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत 
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल टॉपर वैभव नागर को किया सम्मानित
गृहमंत्री अमित शाह कल 27 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में,  डोर तो डोर कैम्पेन करेंगे
प्रयागराज : सीएम योगी के काफिले में घुसी भाजपा विधायक की कार, एडीजी ने काटा चालान
दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का समापन, युवा संगीतकारों ने सीखी शास्त्रीय गायन की बारीकिया...
जैविक कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और मानकों में सुधार की आवश्यकता- सुनील बर्थवाल, वाणिज्य सचिव
चौथा T- 20 आज: ये चार बदलाव नही किये तो सीरीज़ हारना तय
बीएसपी से आए विधायकों ने सचिन पायलट समर्थकों को बताया गद्दार, राजस्थान कांग्रेस में और भड़की रार
वाराणसी : इंजेक्शन की किल्लत से ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ी परेशानी , बीएचयू में 78 का चल रहा इलाज
सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति ने स्वतंत्र सेनानी जसवंत भाटी की वीरांगना माता जगमाली देवी का किया सम्मा...
यूट्यूबर है तो ख़बर आपके लिए, इंडिया के बाद अब अमेरिका भी लेगा आपसे टैक्स, पढें पूरी रिपोर्ट
राष्ट्रपति के स्वागत को तैयार, पुलिस-प्रशासन व रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का किया रिहर्सल
बुआजी करें अब आराम- चंद्रशेखर, भीम आर्मी प्रमुख ने मायावती को दी सलाह
जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सरकार की नाकामियों के खिलाफ सपा की साईकिल रैली