लखनऊ: कल्याण सिंह की हालत गंभीर, पीजीआई में भर्ती, सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया हालचाल

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर हो गई है। उनका ब्लड प्रेशर व हृदय की गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर कम है। लोगों को पहचानने में दिक्कत आ रही है। उन्हें रविवार शाम लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। एसजीपीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम निगरानी कर रही है।

राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर में सूजन व संक्रमण था। संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि एंटीबायोटिक्स समेत अन्य दवाएं देने पर संक्रमण कम हुआ। लेकिन, सीटी स्कैन में मस्तिष्क में खून का थक्का पाया गया। इसी बीच तीन जुलाई को अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया। माइनर हार्ट अटैक भी आया। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

 

कल्याण के इलाज में लगी विशेषज्ञों की टीम
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के इलाज में एसजीपीजीआई में विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है। निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि कल्याण सिंह को शाम 5.30 बजे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके उपचार में संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसरों की टीम लगी हुई है। उनका रक्तचाप व हृदय गति सामान्य है। चैतन्यता की कमी है। यहां क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया है। इलाज के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है, जिसमें प्रो बनानी पोद्दार, प्रो अफजल अहमद, प्रो नारायण प्रसाद, प्रो सुनील प्रधान, प्रो वीके पालीवाल, प्रो ईश भाटिया, प्रो अमित केसरी की टीम लगी हुई है। निगरानी में संस्थान के निदेशक हेपेटोलॉजिस्ट प्रो आरके धीमान, सीएमएस एवं इंडो सर्जन प्रो गौरव अग्रवाल खुद लगे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां  जांच के दौरान अनियंत्रित ब्लड शुगर एक्यूट, बैक्टीरियल पैरोटिसिस एवं सेपस्सि की शिकायत पाई गई। इस समस्या में शरीर में सूजन और संक्रमण होता है। लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को  एंटीबायोटिक्स सहित अन्य दवाएं देने पर संक्रमण कम हुआ। सेपस्सि के अन्य पैरामीटर भी सामान्य हो गए। मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया। इसी बीच तीन जुलाई को ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया। माइनर हार्ट अटैक भी आया। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

यह भी देखे:-

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के 38 वे दीक्षांत महोत्सव मे शामिल होंगी राज्यपाल आनन्दी बेन पटे...
एनटीपीसी दादरी में कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी द्वारा लोगों को जागरुक किया गया।
लखनऊ : भाजपा सांसद की बहू ने खुदकुशी की धमकी के बाद काटी हाथ की नस, अस्पताल में भर्ती
7th Central Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का श्रीगणेश, सरकार ने शुरू किया प्...
कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने  के लिए  भीड से बचें, मास्क अवश्य लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं रखें : ध...
अवैध संबंधों के चलते महिला ने पति की हत्या कर शव को नाले में फेंकवाया, तीन गिरफ्तार
दूसरी लहर का प्रकोप जानने के लिए होगा सीरो सर्वे, सर्वेक्षण के नतीजों से आगे की रणनीति बनाने में मिल...
ग्रेटर नोएडा : शाहबेरी में गिराई जाएंगी 21 अवैध बिल्डिंग
प्रज्ञा नागर ने नीट परीक्षा में छह सौ अंक प्राप्त कर नवादा गांव का मान बढाया
51 फिट की शिव प्रतिमा के लिये आधार शिला पूजन हुआ सम्पन्न, सी ईओ नरेंद्र भूषण जी ने रखी आधार शिला
भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर जवानों के साथ दिवाली मनाने नौशहरा सेक्टर पहुंचे PM मोदी
भारत को चांद पर सफलता मिल गई है. चंद्रयान-3 ने चांद की सतह पर उतर कर इतिहास रच दिया है
इस बार बेहद खास होगी परीक्षा-पे-चर्चा, छात्रों को मिलेंगे जीवन से जुड़े कुछ नए टिप्स, पीएम मोदी ने द...
आम जनता को बजट से हाथ लगी निराशा: सुधीर भाटी , जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ एक लूटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल, दूसरा फरार होने में सफल
कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल