खतरे की घंटी : कोरोना ‘निगल’ रहा है बच्चों की सेहत, लंबे समय से घर में रहते हुए चिड़चिड़े

कोरोना काल ने बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डाला है। करीब डेढ़ से घरों में कैद बच्चों की शारीरिक गतिविधियां थम सी गई हैं। इसका नतीजा बच्चों के रिएक्शन टाइम समेत दूसरे कई दुष्प्रभाव के तौर पर दिख रहा है। दिल्ली के अस्पतालों में इस तरह की समस्याओं से ग्रस्त बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

कोरोना कि शुरुआत के बाद से लगातार कभी न कमी लॉकडाउन लग जाता है। साथ ही संक्रमण के डर से माता-पिता बच्चों को बाहर नहीं भेजते हैं। अब बच्चों का सामाजिक दायरा खत्म हो गया है। स्कूल भी बंद हैं। वह अपने दोस्तों से भी नहीं मिल पाते। अलगाव, चिंता और डर की वजह से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।

 

ऐसे रखे ख़्याल
माता-पिता अपने बच्चों को पर्याप्त समय दें। रोजाना उनके साथ कम से कम दो से तीन घंटे बिताएं। उनके साथ नियमित रूप से बातचीत करेंगे तो वह ठीक रहेंगे। इसके साथ ही बच्चों को फोन व लैपटॉप न दें। जिनता हो सके उन्हें बाहर पार्कों में खेलने कूदने दें। इस दौरान ध्यान रखे कि वह भीड़ में न जाएं। क्योंकि संक्रमण से भी बचना है और शरीर को शारीरिक रूप से स्वस्थ भी रखना है।
एम्स के पूर्व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण कुमार बताते हैं कि शारीरिक गतिविधियां कम होने और लंबे समय से घरों में रहने से बच्चों को कई परेशानियां हो रही है। जैसे पहले छोटे बच्चों दो से तीन साल में बोलने लगते हैं, लेकिन अब इसमें समय लग रहा है। वहीं, कुछ बच्चे सही प्रतिक्रिया भी नहीं दे रहे हैं। बच्चों कि खराब सेहत से आगे का खतरा भी बढ़ गया है। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बनाने कि जरूरत है।

ऐसे बढ़ाए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता
एम्स के पूर्व डॉक्टर और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि कुपोषित बच्चों को कोरोना या अन्य किसी भी बीमारी का खतरा ज्यादा होता है। इसेलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि बच्चों के खाने पीने का खास ख्याल रखा जाए। बच्चों को सब्जियां, फल भरपूर मात्रा में खिलाने की जरूरत है। उन्हें धूप में भी थोड़ी देर बैठने के लिए कहे। यदि बच्चों की खान-पान की आदत अच्छी होगी तो इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होगी। इससे वह बीमारियां और कोरोना वायरस से बचेंगे। जबकि कुपोषित बच्चों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

इस तरह की दिक्कतों से रूबरू हो रहे बच्चे…
चिड़चिड़ापन
रिस्पांस टाइम का कम होना
बेवजह गुस्सा आना
काम में ध्यान न लगाना
डायरिया व पेट दर्द
प्रतिरोधक क्षमता का कम होना

 

यह भी देखे:-

इमरान ने कहा- अनुच्छेद-370 पर फैसला पलटने तक भारत से संबंध नहीं,बौखलाया PAK
फीस वृद्धि मामले में डीएम की बैठक : कहा,  विवाद की स्थिति में बच्चों को स्कूल छोड़ने को मजबूर नहीं क...
कोरोना : क्‍यों आई थी भारत में आखिर महामारी की दूसरी लहर ? जानें
बड़ी राहत: यदि परिवार में कोई कोरोना संक्रमित है तो 15 दिन की मिलेगी 'स्‍पेशल लीव'
कैसे पता चलेगा कि आपके फोन में पेगासस है, पांच सवाल -जवाब से समझिए इस वायरस के बारे में
ग्रेटर नोएडा : नाले में गिरी कार, दो विदेशी घायल
ग्रेटर नोएडा, सादुल्लापुर गांव के हिमांशु नागर को मिला जल पुरस्कार , क्षेत्र का नाम किया रोशन
दिल्ली के हालात : अस्पतालों में 80 फीसदी बेड फुल, पोस्ट कोविड मामलों की बाढ़
NCC गर्ल्स कैडेट्स सीख रही हैं आत्मरक्षा के गुर
एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम
श्री राजपूत करणी सेना की सभा: गौतम बुद्ध नगर में नई कार्यकारिणी का गठन
जातियों में बंटे सम्राट पृथ्वी राज चौहान, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
मिलिट्री डायरेक्ट वेबसाइट का अध्ययन: विश्व की चौथी सबसे मजबूत सेना भारत की
मिसाल: इन गांवों से लेनी चाहिए सबको सीख, ग्रामीण बने पहरेदार, अब तक दस्तक नहीं दे पाया कोरोना
ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी व मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज
शारदा विश्वविद्यालय ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और इस्कॉन भक्तों पर हो रहे हमलों के विरोध म...