Monsoon Updates: भीषण गर्मी से दिल्लीवासियों को मिली राहत, यूपी-बिहार में बारिश
नई दिल्ली। भयंकर गर्मी और लू का सामना कर रही दिल्ली को बीते दिन थोड़ी राहत मिली। राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को चैन मिला। मौसम के अचानक करवट बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम ठंडा होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि देश में दक्षिण पश्चिम मानसून जुलाई में सामान्य रहने की संभावना है।
जुलाई के दुसरे सप्ताह में अच्छी होगी बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में कम बारिश होगी, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते में मानसून की रफ्तार मजबूत होगी।
जानें- कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम हुई हल्की बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन अभी मानसून के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा। आसमान में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं, लेकिन उमस बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह राहत थोड़े समय के लिए ही है। आज भी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं, वहीं रविवार को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने एक और अनुमान लगाया था कि जुलाई की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हो सकती है, लेकिन जुलाई के पहले ही दिन जिस तरह की गर्मी पड़ी उसने 89 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन जुलाई के दूसरे दिन दिल्ली के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी।