रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने किया पौधारोपण
2 जुलाई, उत्तर प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने अमीचंद इंटर कॉलेज, कासना व रामलीला मैदान, साइट 4 में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया।
क्लब अध्यक्ष रो0 अमित राठी ने बताया कि क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है उसी क्रम में इस वर्ष अमीचंद इंटर कॉलेज, कासना में अशोक, जामुन, नीम व अमरूद के 50 से अधिक पौधे लगाये जिसमे प्रधानाचार्य डॉ0 अशोक कुमार द्विवेदी जी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान, साइट 4 मे भी 50 से अधिक पौधे लगाये गये।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने सभी क्षेत्रवासियो से इस मानसून में एक एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रोटेरियन सदस्यों को भी 2 – 2 पौधे इस आशय के साथ भेंट किये गये कि इन पौधों को अपने
आवास या प्रतिष्ठान पर लगाकर उनकी उचित देखभाल भी करेंगें
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग, एम.पी.सिहं, सौरभ बसंल, प्रवीन गर्ग, विनोद कसाना, के.के.शर्मा, प्रीति अग्रवाल, अरविंद भाटी, अमित राठी, क्लब सेक्रेटरी विजय शर्मा तथा क्लब कोषाध्यक्ष अतुल जैन तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।