अखिलेश जी के जन्मदिन पर जनता की सेवा ही सबसे बड़ा तोहफा: डॉ आश्रय गुप्ता
नोएडा:आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के 48वे जन्मदिन पर युथ के पूर्व अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता और उनकी टीम ने अखिलेश जी का जन्मदिन गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच बनाया।आज पहेले सेक्टर 67 में कुछ बच्चे है जिनको एक (ऐन जी ओ )”दद्दा फाउंडेशन” पढ़ाती है उन बच्चो के साथ सबसे पहले केक काटकर और बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरित कर के दिन की शुरुआत करी क्योंकि अखिलेश यादव जी ने हमेशा शिक्षा के छेत्र में काम किया है और बच्चो और युवाओं को एक सपना दिखाया है आगे बढ़ने का।फिर उसके बाद अगले कार्यक्रम में सेक्टर 122 सी एन जी पंप पर लगभग 2000 लोगो का प्याऊ लगाया गया जिसमें रोआफ़जा का शर्बत वितरित किया गया।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि इतनी गर्मी में आज जनता को इस शर्बत वितरण कार्यक्रम से थोड़ी राहत मिलेगी।अगले कार्यक्रम में सभी समाजवादी साथियो ने किसी की जान बचाने का प्रण लिया और उसी क्रम में सेक्टर 137 स्तिथ फेलिक्स हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया जिसमे 10 लोगो ने रक्तदान कर इस कोविद जैसी महामारी में किसी की जान बच जाए उसी क्रम में काम किया।वरिष्ठ नेता विनोद यादव ने कहाँ की आज श्री अखिलेश जी के जन्मदिन पर इन तीनो कार्यक्रम को सिर्फ जनता की सेवा से जोड़ा जाए और अखिलेश जी का भी हमेशा यही आदेश है कि उनका जन्मदिन जरूरतमंदों के साथ मनाया जाए।इस अवसर पर युवजन सभा अध्यक्ष अनिल पंडित, वि. अध्यक्ष बबलू पारचा, रविंदर चौहान,वरिष्ठ नेता अजब सिंह,विपिन चौहान,अर्जुन चौहान, सलमान सैफी,मोहित कुमार, सुरेंदर वर्मा,अतुल चौहान, ज्योतिष चौधरी,गोलू चौहान, बलराम पहलवान,सचिन पहलवान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।