किडनी ट्रांसप्लांटेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, उसके साथी की है तलाश
नोएडा की कोतवाली 20 पुलिस ने किडनी ट्रांसप्लांटेशन के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगने वाले एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया डॉक्टर दिल्ली के लाहौरी गेट थाना के क्षेत्र में तिलक बाजार में अपना दिल्ली चैरिटेबल डिस्पेंसरी चलाता था। डॉक्टर को उसके डिस्पेंसरी से ही गिरफ्तार किया गया है जबकि पुलिस उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।
सेक्टर 20 पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी डॉक्टर बुलंद अख्तर को पुलिस ने किडनी ट्रांसप्लांटेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने लाखों रुपए हड़प करने के आरोपी गिरफ्तार किया है एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 31 निवासी अहमद खान ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके भाई शफीक किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी किडनी बदलने की सलाह दी थी जिस पर उनके पड़ोस में रहने वाले अब्दुल गफ्फार ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांटेशन करने वाले डॉक्टर बुलंद अख्तर मिलवाया था अब्दुल गफ्फार ने वादा किया था कि वे लोग उसके भाई किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए किडनी उपलब्ध कारयेगे इसके एवज में दोनों ने उसे 8 लाखों रुपए ले लिए और किडनी भी नहीं ट्रांसलेशन कराई
एडीसीपी ने बताया कि वर्ष 2019 में शफीक की इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके बाद अहमद खान ने सेक्टर 20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। डॉक्टर बुलंद अख्तर गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह जानने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट कराया है और कितने लोगो से किडनी ट्रांसप्लांटेशन के नाम पर पैसे ठगे हैं ।