संकट मोचन महायज्ञ में श्रद्धालुओं पर श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा, हवनकुंड में स्वत: प्रज्वलित हुई अग्नि
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की पावन भूमि पर श्री शिव मंदिर अल्फा 1
में चल रहे 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में 30 जून 2021 को
श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा से आज अठारहवें दिन की आहुति पूर्ण हुई ।
ट्रस्ट के संयोजक सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया की पूज्य सदगुरुदेव भगवान श्री बालाजी महाराज के संकट मोचन महायज्ञ में श्रद्धालुओं पर श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा हो रही है। अभी तक 18 दिन की आहुति पूर्ण हुई है ।
इस 18 दिन के महायज्ञ में दो ऐसे भक्त जो कुछ ऊपरी संकट से गुजर रहे थे उन भक्तों के संकट को बाबा श्री बालाजी महाराज ने संकट मोचन महायज्ञ में पकड़ा है एवं भक्तों पर श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा हुई है ।
आज के महायज्ञ दैनिक पूजा में ब्राह्मण आचार्य यजमान से दैनिक पूजा करा रहे थे उसी समय हवन कुंड में स्वत: ही अग्नि प्रज्वलित हो गई यह श्री बालाजी महाराज की इस महायज्ञ पर अपार कृपा है ।
अग्नि देव महायज्ञ का भोग ग्रहण करने हेतु आज की आहुति ग्रहण करने के लिए स्वत: ही प्रज्वलित हो गए ।
आज के संकट मोचन महायज्ञ में 12 ज्योतिर्लिंगों में से 1 ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन महाकाल का आवाहन करते हुए आज के महायज्ञ को श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर धाम को समर्पित किया ।
आज के महायज्ञ के एक दिवसीय यजमान श्रीमान रविंद्र चौहान जी सह पत्नी सपरिवार उपस्थित रहे ।
प्रतिदिन की भांति माताओं एवं बहनों ने बड़े भक्ति भाव से महायज्ञ में आहुतियां प्रदान की आप सभी संकट मोचन महायज्ञ का अपने परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि हेतु लाभ उठाएं इस महायज्ञ में अपना योगदान करें अथवा मंदिर आकर अपनी आहुति प्रदान करें जय श्री बालाजी महाराज