आपसी विवाद के बाद दो युवकों ने अपने साथी के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर का पाइप लगाकर किया उसकी हत्या का प्रयास, दोनों गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में में हुए आपसी विवाद के बाद दो युवकों ने वहां काम करने वाले अपने साथी के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर का पाइप लगाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। प्राइवेट पार्ट में हवा भरने से पीड़ित की आंत फट गईं। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।थाना फेज-3 पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कि गिरफ्त में खड़े अंकित तथा गौतम का वहाँ काम करने वाले संदीप नामक युवक के साथ वाइवाद हो गया था। दोनों आरोपियों ने संदीप गुप्तांग एयर कंप्रेसर की पाइप लगा दी, जिसकी वजह से उसके शरीर में हवा भर गई और आंत फट गईं।थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि संदीप को गंभीर हालत में पीड़ित को नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए दिल्ली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहां पर डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
विवेक त्रिवेदी बताया कि इस मामले में पीड़ित के भाई ने थाना फेस-3 में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।