यू-ट्यूबर हिमांशी गांधी मौत मामले में नया मोड़: वहाट्सएप चैट में लिखा-भैया मैं जा रही हूं, आज लास्ट टाइम था
यू-ट्यूब पर मोटिवेशनल (सामाजिक और नैतिक मूल्यों) वीडियो बनाकर लोगों को शिक्षित करने वाली यू-ट्यूबर युवती हिमांशी गांधी (24) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार शाम को हिमांशी का शव सिविल लाइंस इलाके में यमुना नदी में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरूआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिमांशी ने सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदकर जान दे दी। हिमांशी का शव मिलते ही पुलिस एकदम एक्टिव हो गई। जांच में सामने आया है कि हिमांशी ने अपनी मौत के लिए कुछ दोस्तों को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार को एक दोस्त के मोबाइल से मिली चैट से इसका खुलासा हुआ है। अपने दोस्त से चैट करते हुए हिमांशी काफी हताश दिख रही है। वह अपने दोस्त आयुष और बाकी को मौत का लिए जिम्मेदार बताकर मरने की बात कर रही है। सारी चैट 24 जून को दोपहर 2.26 से लेकर 3.07 बजे के बीच हुई है। इसके कुछ ही देर बाद हिमांशी ऑटो से सिग्नेचर ब्रिज पहुंच गई।
वहां ऑटो से उतरने के बाद भी उसने किसी दोस्त से 10 मिनट तक फोन पर बात की। इसके बाद उसने यमुना में छलांग लगा दी। हिमांशी के परिजनों का आरोप है कि जिस लड़के आयुष को हिमांशी मौत का जिम्मेदार बता रही है, उसने ही परिवार को उसके चले जाने की सूचना दी।
इसके बाद वह परिवार को लगातार गुमराह भी करता रहा। अब पुलिस आयुष व उसके बाकी दोस्तों से झगड़े की वजहों का पता लगा रही है। परिजनों का कहना है कि इनके उकसाने के बाद ही जिंदादिल हिमांशी ने मौत को गले लगा लिया।
चेट में यह लिखा
अपनी चैट में सचिन नामक दोस्त से बात करते हुए हिमांशी लिखती है कि सबको पता है मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसके बावजूद भी आप लोग इस तरह से बिहेव कर रहे हो। मुझे यह सब और देखा नहीं जा रहा।
मेरा बैग घर ही भिजवा देना। अब मैं निकल रही हूं। यहां से भी। बहुत अच्छा कर रहे हो आप सब मिलकर। भैया मैं जा रही हूं। आज लास्ट टाइम था, जो मेरे किसी भी अपने ने मुझे देखा था और एम गोइंग टू क्वाइट माय लाइफ राइट नाउ ओन्ली।
उसका जिम्मेदार आयुष है और आप सब लोग हो, जिस-जिस ने मेरे साथ बदतमीजी की है। आज की डेट में आयुष तो वैसे भी अपनी बहन के पीछे दुबक गया होगा अब तक, लेकिन बता देना उससे कि आज मर गई हिमांशी। परिवार ने जानकारी दी है कि 18 जून को हिमांशी ने आखिरी बार वीडियो शूट किया था।
बता दें कि 24 जून को यू-ट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियो बनाने वाली हिमांशी गांधी नामक युवती ने यमुना में कूदकर छलांग लगा दी थी। 25 जून को उसका शव कुदेशिया घाट पर यमुना नदी से मिला था।
परिजन आत्महत्या की बात मानने को तैयार नहीं…
हिमांशी के माता-पिता इकलौती बेटी की मौत के बाद से गहरे सदमे में हैं। बार-बार वह इसी बात को कहे जा रहे हैं कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है।
पिता लवेश गांधी का कहना है कि जो वीडियो बनाकर दूसरों को मोटिवेट करता हो वह खुद कैसे आत्महत्या कर सकता है। यदि हिमांशी ने आत्महत्या की भी है तो आखिर ऐसी क्या वजह बनी। पुलिस को इसकी पड़ताल करना चाहिए।