बाइक सवार बदमाशों ने आबकारी इंस्पेक्टर को मारी गोली , घायल
ग्रेटर नोएडा : कासना थाना क्षेत्र के गामा 1 सेक्टर में बाइक पर आये दो बदमाशों ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर बिरजू को गोली मार दी। गोली उनके जांघ में दो गोली लगी है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
एसपी ग्रामीण सुनीति ने बताया घटना आज लगभग सुबह 9 बजे की है। इंस्पेक्टर बिरजू गामा – 1 स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय पर पहुंच कर अंदर घुसने ही वाले थे, बाइक पर सवार दो युवक वहां आ धमके और पता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। फिर फायरिंग कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर बिरजू के जांघ में दो गोली लगी और वो लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़े। उनका ड्राइवर मनोज उन्हें कैलाश अस्पताल ले गया जहाँ उन्हें एडमिट किया गया है। हालाँकि इंस्पेक्टर बिरजू खतरे से बाहर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।