मानव व जीव जंतुओं की जिंदगी है वृक्ष – सोनू वर्मा
मानव व जीव जंतुओं की जिंदगी है वृक्ष – सोनू वर्मा
बिलासपुर(खालिद सैफी) पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा की मांग पर पूर्व मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा ने अपने प्रतिनिधि सोनू वर्मा के माध्यम से एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी को वृक्षारोपण हेतु छाया एवं फलदार और उपलब्ध कराएं जाने का संतति पत्र भेजा जिस पर एस डी एम ने डीएफओ के द्वारा उपलब्ध कराई 2000 पौधों को सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा ने पर्यावरण समिति अध्यक्ष संजय नवादा को सौंपते हुए कहा कि मानव व जीव जंतुओं की जिंदगी पर्यावरण पर ही आधारित है वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से जलवायु परिवर्तन होगा जिससे उत्पन्न ऑक्सीजन ना केवल जीवन प्रदान करता है बल्कि वह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने मैं भी सहायक होता है । इस मौके पर सुरेंद्र भाटी, अमित मावी, अजय नागर, प्रशांत नागर, कपिल नागर, शंकर मास्टर, योगेश भाटी आदि मौजूद रहे।