मेट्रो में होंगे आठ आठ कोच, भीड़ से मिलेगी राहत, नहीं करना होगा इंतजार
मेट्रो के सफर में यात्रियों की सहूलियतें और बढ़ेंगी। न सीट और न ही लंबी दूरी तक खड़े होकर सफर करना होगा। दिसंबर से पहले दिल्ली मेट्रो की तीन लाइन (येलो, ब्लू और रेड) पर मेट्रो में 120 नए कोच जोड़ दिए जाएंगे। इन लाइनों पर दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेनों में कोच की संख्या छह से बढ़ाकर आठ कर दी जाएंगी। कोरोना काल के बाद हालात सामान्य होने पर दो नए कोच में 400-500 अधिक यात्रियों को सफर करने का मौका मिल सकेगा। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से कोच की संख्या बढ़ाने के लिए तेजी से काम चल रहा है, ताकि यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो। माना जा रहा है कि दिसंबर से पहले तीनों कॉरिडोर पर सभी मेट्रो ट्रेन में आठ कोच होंगे। कोच की संख्या में बढ़ोतरी से मेट्रो में यात्रियों को सफर के दौरान अधिक भीड़भाड़ से भी राहत मिल सकेगी।
फिलहाल ब्लू लाइन 74, येलो पर 64 जबकि रेड लाइन की 39 मेट्रो ट्रेनों में 78 कोच जोड़े जाएंगे। फिलहाल ब्लू लाइन पर आठ कोच की 65, येलो पर 52 मेट्रो ट्रेनों का संचालन हो रहा है। रेड लाइन की सभी मेट्रो में फिलहाल छह कोच ही हैं, इससे यात्रियों को भीड़ से जूझना पड़ रहा है। कोच की संख्या में बढ़ोतरी से तीनों लाइनों पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेड लाइन की सभी मेट्रो में होंगे आठ कोच
डीएमआरसी ने बॉम्बार्डियर से 40 कोच जबकि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) से 80 कोच खरीदे हैं। इनमें रेड लाइन पर 39 मेट्रो में 78 कोच, ब्लू लाइन की नौ मेट्रो में 18 कोच जबकि येलो लाइन की 12 मेट्रो में 24 कोच जोड़े जाएंगे। इसके बाद ब्लू लाइन पर आठ कोच की 74 मेट्रो हो जाएंगी जबकि येलो लाइन पर आठ कोच की मेट्रो की संख्या 64 हो जाएंगी।
फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर दौड़ेगी 77 मेट्रो
फेज-4 के तीनों कॉरिडोर की सभी मेट्रो में छह कोच ही होंगे। 48 मेट्रो के लिए 288 कोच शामिल करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके तहत मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम) की 14 मेट्रो के लिए 84, पिंक लाइन की 15 ट्रेनों में 90 कोच जबकि तुगलकाबाद एयरोसिटी (सिल्वर लाइन) के लिए 54 कोच खरीदने की योजना है। पिंक और मजेंटा लाइनों का दो कॉरिडोर में विस्तार किया जा रहा है जबकि सिल्वर लाइन पर मेट्रो सेवाओं की शुरुआत होगी।