एनटीपीसी के जनरल मैनेजर ने यातायात नियम का उल्लघन करने पर रोके जाने पर किया ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को कुचलने का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा के कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के खोड़ा चौराहे पर खोडा तिराहा पर यातायात संचालन कर रहे एक ट्रैफिक कांस्टेबल यातायात नियम का उल्लघन कर रही एक कार रोकना भारी पड़ गया। कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और ट्रैफिक सिपाही को कुचलने का प्रयास किया। कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जब ऊंचा पद और पावर हो तो व्यक्ति अपने आप को कानून से ऊपर समझने लगता है, कुछ ऐसा ही हुआ रविवार की शाम खोडा के तिराहे पर जब एनटीपीसी में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात अजय सिंघल वहां से अपनी गाड़ी से जा रहे थे। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया गाड़ी की अजय सिंघल कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और रविवार को लॉकडाउन होने के कारण ट्रैफिक कांस्टेबल आनात्मक वहां पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच कर रहा था। जब उसने देखा की एक कार तेज रफ्तार से जा रही है तो उसने रुकने का इशारा किया। इस पर कार में सवार अजय सिंघल ने कार रोकने के बजाय उसकी रफ्तार को और बढ़ा दिया और कॉन्स्टेबल को कुचलने का प्रयास किया।
एडीसीपी ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने इसी प्रकार अपनी जान बचाई और इसकी शिकायत की इसके बाद थाना 58 पुलिस की पुलिस हरकत में आई और अजय सिंघल को मौके से हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद अजय सिंघल पुलिसकर्मियों से भीड़ गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए। तब पुलिस ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं सहित धारा दोस्तों 279 323 504 332 553 और 307 में मुकदमा दर्ज कर अजय सिंघल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।