केरल की एनी शिवा की कहानी:18 की उम्र में 6 महीने के बच्चे को लेकर पति से अलग हुई; जहां शिकंजी और आइसक्रीम बेची, अब वहीं पुलिस अधिकारी बनी

केरल के जिस शहर में कभी पर्यटकों को नींबू पानी और आइसक्रीम बेचकर अपना पेट पाला, आज वहीं के पुलिस स्टेशन में एक महिला ने सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट पर जॉइन किया। ये कहानी है 31 साल की एनी शिवा की।

एनी जब 18 साल की थीं तो पति ने छोड़ दिया। गोद में दुधमुंहे मासूम को लिए दर-दर की ठोकर खाने वाली एनी के सिर पर न छत थी और न ही पेट पालने के लिए कोई कमाई का साधन। मुश्किल हालात में परिवार ने भी आसरा देने से इनकार कर दिया।

ऐसे मुश्किल वक्त में एनी ने हार नहीं मानी। उनके मन में कुछ और ही चल रहा था। एनी की रहने की चिंता दादी ने दूर कर दी। पेट पालने के लिए उन्होंने वर्कला में पर्यटकों को नींबू पानी और आइसक्रीम बेचनी शुरू की। कुछ दिन उन्होंने यहां हस्त-शिल्प से जुड़े सामान भी बेचे।

उन्होंने अपने संघर्षों के बीच अपने सपने को जीना नहीं छोड़ा और आज वे 31 साल की उम्र में वर्कला पुलिस स्टेशन की सब इंस्पेक्टर बन गई हैं।

ये वो जगह है, जहां मैंने अपने बच्चे के साथ आंसू बहाए हैं..
अपनी कामयाबी के बारे में बात करते हुए एनी ने कहा कि मुझे पता चला कि कुछ दिन पहले ही मेरी पोस्टिंग वर्कला थाने में हुई है, ये एक ऐसी जगह है जहां मैंने अपने बच्चे शिवासूर्या के साथ आंसू बहाए हैं, मेरा साथ देने वाला कोई नहीं था।

वर्कला शिवगिरी आश्रम के स्टॉलों पर मैंने नींबू पानी, आइसक्रीम से लेकर हस्तशिल्प के सामान बेचे, लेकिन सब कुछ फ्लॉप हो गया। तब एक इंसान ने मुझे पुलिस सेवा की तैयारी करने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने इसके लिए मेरी सहायता भी की।

एनी कांजीरामकुलम में केएनएम गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ाई करती थीं। अपने ग्रेजुएशन के पहले साल में ही एनी ने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली थी। उन्‍होंने अपनी पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने पहले ग्रेजुएशन पूरा किया और बाद में डिस्‍टेंस लर्निंग से पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया। सिंगल मदर होने के साथ ही एनी ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए बॉयकट बाल रख लिए थे। वे नहीं चाहती थीं कि उनकी ओर लोग ध्‍यान दें।

एनी के रिश्तेदारों ने उन्‍हें पुलिस अफसर की जॉब के लिए अप्‍लाई करने को प्रेरित किया। उन्होंने कुछ पैसे भी उधार दिए। 2016 में एनी पुलिस अफसर बनी थीं। हालांकि, तीन साल बाद उन्‍होंने सब इंस्‍पेक्‍टर की परीक्षा पास की। डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद शनिवार को उन्‍होंने प्रोबेशनरी पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर का पदभार संभाला।

एनी ने बताया कि वो हमेशा से भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बनना चाहती थीं। मेरे पिता भी यही चाहते थे, लेकिन हालात ने कभी साथ नहीं दिया। एनी सोशल मीडिया पर लोगों से मिल रहे समर्थन और प्यार से गर्व महसूस कर रही हैं और भावुक भी हैं।

एनी शिवा ने कहा कि लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘तमाम बाधाओं से लड़ते हुए मैं यहां तक ​​पहुंचने में सफल रही हूं, अगर अन्य महिलाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए मुझसे प्रेरणा मिलती है, तो मैं खुश हूं।’

केरल पुलिस ने भी दी बधाई
केरल पुलिस ने उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘वो इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास का एक सच्चा मॉडल हैं, एक 18 वर्षीय लड़की जो अपने 6 महीने के बच्चे के साथ पति और परिवार की ओर से सड़कों पर छोड़ दी गई, अब 31 साल की उम्र में वर्कला पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर बन गई है।’

यह भी देखे:-

पीएम मोदी ने अर्जुन भाटी को लिखा पत्र, कहा आपका प्रयास कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती प्रदान की है
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुलिस्तानपुर के पंचायतघर को अवैध कब्जे से मुक्त कराया
कोरोना: अखिलेश ने कराया टेस्ट, फिर योगी पर तंज कसते हुए पूछा- स्टार प्रचारक कहां हैं?
COVID-19: यूपी सरकार के मंत्री के निर्देश से सेवा में जुटे युवा
मिशन रक्तदान 2021: ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में महिला उन्नति संस्था और SAFE संस्था के संयुक्त ...
कोरोना : कोरोना मामले होने पर भी नही बन्द होंगे केंद्रीय ऑफिस, केंद्रीय कर्मियों को दफ्तर आने का आदे...
Monsoon Session 2021 : 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बन चुके बाहुबली-पीएम मोदी
रसोई गैस : दिल्लीवालों को मिलेगा अब महँगा घरेलू गैस सिलेंडर ,आज से बढ़ जाएंगे के दाम, जानें क्या होग...
5 अगस्त को भाजपा बिसरख मंडल के सौजन्य से दीप से जगमगाएंगी सोसाइटियां
फ्लू जैसी हो जाएगी कोरोना की बीमारी, हर साल लोगों को लेनी पड़ सकती है वैक्सीन
केंद्र गाय को घोषित करे राष्ट्रीय पशु, गौरक्षा हो हिंदुओं का मौलिक अधिकार -इलाहाबाद उच्च न्यायालय
प्रभु की रसोई लगातार जनता को भोजन करवा रही है
नोएडा में शस्त्र पूजन समारोह 8 को
आज का पंचांग , 18 जून 2020 जानिए शुभ व अशुभ मुहूर्त
पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश को लगी गोली
ग्रेटर नोएडा : नाबालिग से रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा