राष्ट्रपति के स्वागत को तैयार, पुलिस-प्रशासन व रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का किया रिहर्सल
लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार सुबह प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे। स्टेशन को एक तरफ जहां दुल्हन की तरह सजाया गया है, वहीं सुरक्षा के इंतजाम भी मुकम्मल कर लिए गए हैं। एहतियात के तौर पर रविवार को चारबाग पर उनके आने से लेकर राजभवन, फिर लोकभवन जाने व एयरपोर्ट से रवाना होने का रिहर्सल भी किया गया। इसमें पुलिस-प्रशासन, रेलवे, स्वास्थ्य व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में जुटा था, जिसे रविवार को अंतिम रूप दिया गया। रविवार रात से ही स्टेशन को एसपीजी के हवाले कर दिया गया। प्रेसिडेंशियल ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 10.20 बजे रवाना होकर सुबह 11.50 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आएगी। रविवार को 11.50 बजे ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, एडीजी जोन एसएन साबत, जेसीपी पीयूष मोर्डिया व नालाब्जा चौधरी समेत पुलिस-प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक से रिहर्सल शुरू किया। अधिकारियों ने देखा कि किस गेट से राष्ट्रपति को बाहर निकलकर पोर्टिको में पहुंचकर कार में बैठना है। इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर में कहां-कहां कमांडो व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी, अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों व अन्य माध्यमों से निगरानी और सेफ हाउस व डॉक्टरों की टीम कहां होगी, इसका अधिकारियों ने जायजा लिया। इसके साथ ही इमरजेंसी में निकासी की व्यवस्था और कार्रवाई को लेकर तैयारियों पर भी अधिकारियों ने चर्चा की। रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति का काफिला जिस रूट से राजभवन जाएगा। उसका भी अधिकारियों ने रिहर्सल किया गया। फिर राजभवन में सुरक्षा इंतजामों की जानकारी लेने के बाद वहां से लोकभवन तक के रूट पर काफिले के जाने का रिहर्सल किया गया, जहां मंगलवार को राष्ट्रपति का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस रूट की किन इमारतों पर स्नाइपर कमांडो तैनात रहेंगे, इसकी भी अधिकारियों ने जानकारी ली। अंत में शाम साढ़े चार बजे अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर भी रिहर्सल करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सर्कुलेटिंग एरिया में लगा 101 फीट का तिरंगा लगाया गया है, जिसके शान देखते ही बनती है। इसके अलावा यात्रियों को दिक्कत न हो, इसके इंतजाम भी किए गए हैं।
वर्ल्ड क्लास सीसीटीवी रखेंगे नजर:- चारबाग रेलवे स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर 114 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो राष्ट्रपति आगमन के हर मूवमेंट पर नजर रखेंगे। सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हाई डेफिनिशन विश्वस्तरीय कैमरे लगवाए गए हैं। इन्हें प्लेटफॉर्म, पोर्टिको और सर्कुलेटिंग एरिया की ओर रखा गया है, ताकि आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। कानपुर से ट्रेन रवाना होने के बाद उन्नाव तक कानपुर पुलिस ट्रैक की सुरक्षा संभालेगी। इसके बाद उन्नाव से हरौनी तक उन्नाव पुलिस ट्रैक, क्रॉसिंग की सुरक्षा संभालेगी। हरौनी से चारबाग तक सुरक्षा व्यवस्था लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के हवाले रहेगी। जबकि आरपीएफ और जीआरपी रेलवे स्टेशनों, पुलों और क्रॉसिंगों की सुरक्षा संभालेगी। प्रेसिडेंशियल ट्रेन के आगे पायलट ट्रेन चलेगी, जिसमें एक इंजन और एक कोच रहेगा, इसमें रेलवे का मेंटेनेंस स्टाफ रहेगा तथा ट्रैक के दोनों तरफ रिकॉर्डिंग भी करेगा। राष्ट्रपति की ट्रेन में दो इंजन लगेंगे। चारबाग में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यात्रियों के लिए खास
– सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो, तीन बंद रहेगा।
-चारबाग आरक्षण केंद्र बंद रहेगा, सेकंड एंट्री से टिकट बुक कराए जा सकते हैं।
– फर्स्ट क्लास हॉल व सेकंड क्लास हॉल से यात्रियों का प्रवेश बंद रहेगा।
– यात्री मेट्रो स्टेशन के नीचे से पार्सल पहुंचेंगे, जहां से वह सब-वे होते हुए प्लेटफॉर्म तक पहुंचेंगे।
– स्टेशन से यात्रियों की निकासी फुट ओवरब्रिज के जरिये सेकंड एंट्री की तरफ से होगी।
– प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 , 3 पर आने वाली गाड़ियों को 4, 5, 6, 7 पर शिफ्ट किया जाएगा
– स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।