41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में चौदहवें दिन श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया गया
ग्रेटर नोएडा / आज दिनांक 26 जून 2021 दिन शनिवार को 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में चौदहवें दिन की अवधि पूर्ण हुई ।ट्रस्ट के संयोजक सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया आज का महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया यह संकट मोचन महायज्ञ श्री मेहंदीपुर धाम बालाजी महाराज भैरव बाबा प्रेतराज सरकार को समर्पित किया जा रहा है जिससे कि समस्त विश्व पर आए हुए कोरोना जैसे संकट से निवारण और वायुमंडल एवं पर्यावरण शुद्ध हो सके आज के महायज्ञ में एक दिवसीय यजमान श्रीमान अंकुर प्रताप सह पत्नी सपरिवार सेक्टर 71 नोएडा से उपस्थित रहे प्रतिदिन की भांति महायज्ञ में श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ आहुति प्रदान करने के लिए बढ़ रहे हैं ।
जय श्री राम जय श्री बालाजी महाराज