7वां वेतन आयोग: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए आज का दिन खास, हो सकता है डीए-डीआर एरियर का फैसला

आज केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था जेसीएम, वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के अधिकारियों की बैठक है। बैठक का मुख्य एजेंडा केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बकाए और पेंशनरों को डीआर का भुगतान करना है।

लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज सरकारी कर्मियों और रिटायर्ड लोगों के 18 माह से बंद महंगाई भत्ता व डीआर को लेकर अहम बैठक होगी। यह बैठक केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM), वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के अधिकारियों के बीच होगी। उम्मीद की जा रही है कि बैठक के खत्म होने के साथ ही जुलाई में डीए और डीआर बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स का इंतजार खत्म हो सकता है।

ये है बैठक का एजेंडा
इस बैठक का मुख्य एजेंडा केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बकाए और पेंशनरों को डीआर का भुगतान करना है। मिंट के अनुसार, नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सेक्रेटरी करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से 7वें वेतन आयोग के डीए और डीआर पर चर्चा होगी। इस बैठक के बाद डीए के मुद्दे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक
मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोक रखा है। सरकार ने जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता रोक दिया था। जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ा था। इसके बाद दूसरी छमाही (जून 2020) में इसमें तीन फीसदी का इजाफा हुआ। जनवरी 2021 में यह चार फीसदी बढ़ा था। इस तरह डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी होने से कर्मचारियों को लाभ होगा। हालांकि सरकार ने पिछले साल जनवरी से ही इसमें रोक लगाई हुई है। सरकार ने जून 2021 तक डीए और डीआर फ्रीज कर रखा है।

डीए की तीन किस्तें लंबित
पहले यह बैठक आठ मई में होनी थी। लेकिन देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से इसे टाल दिया गया था। केंद्रीय कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें लंबित हैं। महामारी के कारण सरकार ने डीए फ्रीज कर रखा है। साथ ही पूर्व कर्मचारियों के डीआर की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ है।

क्या है महंगाई भत्ता?
मालूम हो कि महंगाई भत्ता वेतन का एक हिस्सा है। यह कर्मचारी के मूल वेतन का एक निश्चित फीसदी होता है। देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान करती है। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। रिटायर कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलता है।

 

यह भी देखे:-

गेटर नोएडा में कांग्रेस की साझी रसोई का शुभारंभ
डॉक्टर्स डे पर पीएम मोदी ने कहा: देश में बढ़ाई जा रही एम्स की संख्या, स्वास्थ्य बजट को इस साल किया द...
सरकार ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए बीमा योजना को एक साल के लिए बढ़ाया, मिलता है 50 लाख का कवर
यूपी बोर्ड के10 वीं के नतीजे घोषित, SRS Inter College खेड़ा धर्मपुरा के छात्र अक्षित शर्मा बने टॉप...
पूर्वी भारत का गेटवेः पूर्वांचल में दिसंबर तक होगा एनएच का जाल, बिहार से लेकर एमपी तक पहुंच होगी आसा...
जीएनआईओटी में वैश्य व्यापारी सम्मेलन दिसंबर का आयोजन, व्यापारियों को संगठित करना है मुख्य उद्देश्य 
लाल किला हिंसा : एक और आरोपी मनिंदर सिंह गिरफ्तार, दो तलवार भी बरामद
कोरोना के मामले में दुनियाभर के रिकॉर्ड ध्वस्त, एक दिन में 3.15 लाख नए केस के साथ भारत ने अमेरिका को...
कोरोना की नई लहर हुई विकराल, 24 घंटे में 72,330 नए केस, 459 लोगों की मौत
रबुपुरा रामलीला : बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया
पत्नी और सास के साथ दोस्त ने बनाया अवैध सम्बन्ध तो दी ऐसी सजा .... पढ़ें पूरी खबर 
लडपुरा बना GPL 4 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता
जानिए ओलंपिक खेलों में कब से शुरू हुई थी पदक देने की परंपरा
11 दिन का नन्हा बना करोना फाइटर
शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, गोली मार हुआ था फरार
दिनेश शर्मा ने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया