कोरोना का खौफ: SSC ने स्थगित कीं दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं, यहां पढ़ें आधिकारिक अधिसूचना
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) परीक्षा (पेपर- I) 2020 और दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ के लिए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (पेपर- II) 2020 को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। आयोग ने परीक्षाओं को स्थगित करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है।
1 से 20 जुलाई के बीच होने वाली थी परीक्षाएं
बता दें कि एसएससी मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) परीक्षा (पेपर- I) 2020 1 से 20 जुलाई के बीच होने वाली थी। वहीं दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के लिए सब-इंस्पेक्टर परीक्षा (पेपर- II) 2020, 12 जुलाई प्रस्तावित थी। इससे पहले आयोग ने कोरोना महामारी की वजह से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2020 टियर वन को भी स्थगित कर दिया था। यह परीक्षा 29 मई से 7 जून तक होने वाली थी।
स्थिति सामान्य होने पर होंगी परीक्षाएं
आयोग ने अधिसूचना में कहा है कि स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तिथियों का एलान उचित समय पर किया जाएगा। यानी स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा की तारीख से कुछ समय पहले नई तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं।