रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, अमित राठी बने अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा : आज रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा की बोर्ड मीटिंग आयोजित हुयी। जिसमें वर्ष 2021-22 के लिए क्लब की नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ। बोर्ड के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से रो0 अमित राठी को क्लब अध्यक्ष रो0 विजय शर्मा क्लब सेक्रेटरी तथा रो0 अतुल जैन को क्लब कोषाध्यक्ष के पद के लिये चुना गया।
इस वर्ष क्लब का मीडिया प्रभारी का कार्य क्लब अध्यक्ष को ही दिया गया है। मीटिंग में जुलाई माह में किये जाने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की गयी।
उपस्थित सभी सदस्यों ने आगामी वर्ष में किये जाने वाले समाज सेवा के कार्यो में तन, मन, धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।
मीटिंग में क्लब के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, एम.पी.सिंह, सी.पी. बागला, सौरभ बसंल, प्रवीन गर्ग,विनोद कसाना, के.के.शर्मा, प्रीति अग्रवाल, ब्रज मोहन गोयल तथा अन्य बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति रही।