बरसो रे बदरा: आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना, दोपहर बाद करवट ले सकता है मौसम

बीते कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे दिल्ली-एनसीआर वासियों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। अगले 24 घंटों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों सहित एनसीआर में तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो शनिवार को भी लोगों को बारिश के कारण गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई थी। ऐसे में सुबह के समय कुछ देर के लिए बादलों ने डेरा डाला, लेकिन बिन बरसे ही बदरा चले गए। इसके बाद दिनभर कड़ी धूप खिले रहने के बाद शाम करीब चार बजे तेज आंधी चलने के साथ फिर से बादल छा गए, लेकिन दूसरी बार भी लोगों के हाथ निराशा लगी। बादल छंटने के बाद शाम तक धूप खिली रही और लोगों का गर्मी व उमस से बुरा हाल रहा।

प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का अधिकतम स्तर 75 फीसदी और न्यूनतम 46 फीसदी रहा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों की बात करें तो पालम में 40, लोदी रोड में 39.6, गुरुग्राम में 40.8, जफरपुर में 40.3 और पीतमपुरा में 40.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में दोपहर बाद 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अगले दिन भी बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, इसे मानसून की बारिश नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि, दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने मानसून के आगमन में करीब एक सप्ताह और इंतजार बताया है।

औसत श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा बृहस्पतिवार को औसत श्रेणी में दर्ज की गई है। आगामी तीन दिनों के भीतर हवा में पीएम 10 का स्तर बढ़ने का बाद भी वायु गुणवत्ता में बदलाव की संभावना नहीं है। इससे एक दिन पहले दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में रही थी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 146 दर्ज किया गया। इसके अलावा फरीदाबाद का 129, गाजियाबाद का 164, ग्रेटर नोएडा का 110, गुरुग्राम का 118 व नोएडा का 153 एक्यूआई रहा।

सफर इंडिया के मुताबिक, इन दिनों हवा का रूख पूर्वी-उत्तरी-पूर्वी दिशा की ओर बना हुआ है। हवा में पीएम 10 का स्तर बढ़ रहा है, लेकिन इसका अधिक प्रभाव नहीं रहेगा। यही वजह है कि हवा औसत श्रेणी का दामन थामे रखेगी। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 132 व पीएम 2.5 का स्तर 52 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा।

 

यह भी देखे:-

आम आदमी पार्टी का रेरा  के खिलाफ प्रदर्शन, बिल्डरों के साथ सेटिंग का आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञाप...
हरियाणा: राकेश टिकैत बुधवार को ममता बनर्जी से मिलेंगे, चुनाव आंदोलन की रणनीति पर होगी चर्चा
बी.एस.एफ मे चयनित मोहित को संकल्प संस्था ने किया सम्मानित
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने कृषि सुधार कानून के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा
दिल्ली में सरकार का मतलब होगा उपराज्यपाल, गृह मंत्रालय ने लोकसभा में पेश किया बिल, भड़के अरविंद केजर...
ग्रेटर नोएडा : सेना भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, पूर्व फौजी गिरफ्तार, छह सेना के कर्मचारी की है तलाश
ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत जल सप्ताह का उद्घाटन किया, कहा कि जल के बिना जीवन ...
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में महिला का फिसला पैर, आरपीएफ के कांस्टेबल ने बचाई जान
मौसम : दिन में तीखी धूप और रात में गुलाबी ठंड का एहसास
जीबीयू से विदेशी विद्यार्थियों का पहला जत्था वियतनाम के लिए रवाना हुआ
सातवें दिन लगातार संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार, 22 की मौत, 50 हजार पार पहुंची सक्रिय मरीजों की...
आँखों में लाल मिर्च पाउडर डाल कॉलेज छात्रा से लूट, महिलाओं ने किया प्राधिकरण का घेराव
कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना की पत्नी पूजा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जानें वजह
किसानों की आड में, अपने राजनैतिक स्वार्थ और नेतागिरी चमकाने में लगे हुये हैं लोग : धीरेन्द्र सिंह
छोटी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के समक्ष अस्तित्व का संकट, स्पेशल फंडिंग से ही सुधरेंगे हालात
करोड़ों रुपए के जीएसटी घोटाले में एक आरोपी गिरफ्तार