देश में शाम पांच बजे तक लगाए गए 52 लाख से अधिक टीके, उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। राहत की बात ये है कि कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में भारी गिरावट आई है। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी चिंता का विषय है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 54,069 नए मामले सामने आए और 1,321 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 से अधिक मामले सामने आए हैं।
देश में शाम पांच बजे तक लगाए गए 52 लाख से अधिक टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शाम पांच बजे तक 52,43,939 टीके दिए गए। लगातार चौथे दिन पचास लाख से अधिक टीके लगाए गए। 6,97,568 के साथ उत्तर प्रदेश आज पहले नंबर पर। मध्य प्रदेश 6,08,066 के साथ दूसरे और 4,10,331 के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर है।