बुरे फंसे सिद्धू, सोनिया राहुल भी हुए नाराज, कैप्टन का रास्ता साफ

चंडीगढ़, कांग्रेस आलाकमान की लाख कोशिशों के बावजूद पंजाब कांग्रेस का घमासान शांत नहीं हुआ है। पेंच कैप्टन अमरिदंर सिंह और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच फंसा है। इस बीच कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को आगे करने का फैसला लिया किया। सिद्धू के साथ नाराजगी के चलते सोनिया,राहुल व प्रियंका गांधी वॉड्रा भी फिलहाल सिद्धू की हिमाकत करने से पीछे हट गए हैं। गांधी परिवार के दम पर कैप्टन को खुली चुनौती देने उतरे सिद्धू हाल की बयानबाजी के चलते पंजाब कांग्रेस की सियासी पिच पर आउट हो गए हैं।

सिद्धू 21 जून को प्रदेश कांग्रेस में सुलह कराने के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी के समक्ष भी पेश नहीं हुए। इसके बजाय 20 जून को वह अपने पटियाला निवास पर पूरा दिन मीडिया को इंटरव्यू देते रहे। करीब दो साल बाद इंटरव्यू में खुलकर कैप्टन पर निशाना साधने वाले सिद्धू ने इंटरव्यू के लिए ऐसा समय चुना जिसके अगले दिन ही उन्हें दिल्ली दरबार की पेशी में हाजिर होना था। सिद्धू के इस रवैये से नाराज कांग्रेस आलाकमान ने भी सिद्धू को पंजाब कांग्रेस से अलग थलग करने का मन बना लिया है।

21 जून को तीन सदस्यों की कमेटी के सामने पहुंचे कैप्टन ने पंजाब विधाानसभा चुनाव की तैयारियों पर लंबी चर्चा की, लेकिन सिद्धू के मीडिया इंटरव्यू पर कैप्टन ने कड़ी नाराजगी जताई। कैप्टन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिद्धू की  ऐसी बयानबाजी से कांग्रेस को पंजाब में नुकसान हो रहा है। राज्य के प्रभारी और सुलह कमेटी के सदस्य हरीश रावत ने भी सिद्धू की बयानबाजी को गलत ठहराते हुए कहा, “सिद्धू में काबिलियत है पर कांग्रेस में धेर्य रखने का फल मिलता है”। रावत ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।

रावत के बयान से साफ है पार्टी नेतृत्व सिद्धू की सार्वजनिक बयानबाजी पर अब और छूट नहीं देने के मूड में नहीं है। अब सिद्धू की क्या भूमिका रहेगी, ये फैसला भी कैप्टन और कमेटी के सदस्यों को ही करना है। हालांकि, कैप्टन को सभी को साथ लेकर पंजाब के मुद्दों को सुलझाने के लिए बनाई गई कमेटी को नेतृत्व ने चुनाव तक विस्तार दे दिया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे, जयप्रकाश अग्रवाल और प्रभारी हरीश रावत की कमेटी अब कैप्टन के साथ चुनावी मुद्दों, कमेटियों और रणनीति बनाने पर काम करेगी। मंगलवार को कमेटी के साथ कैप्टन की चार घंटे तक हुई बैठक के बाद नेतृत्व ने साफ तौर पर असंतुष्ट नेताओं को संदेश दिया है कि पंजाब में कैप्टन ही पंजाब की अगली चुनावी पारी खेलेंगे।  हालांकि, कमेटी के सदस्य चुनाव प्रचार में सिद्धू को भी आगे रखने के पक्षधर हैं। इस सिद्धू साफ कर चुके हैं कि वे खुद को शौ पीस की तरह कांग्रेस के चुनाव प्रचार में प्रयोग नहीं होने देंगे। इधर बुधवार की बैठक में भी पंजाब की चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

यह भी देखे:-

झांसी : क्लास रूम में छात्र को गोली मारने के बाद छात्रा को घर जाकर मारी गोली, एक की मौत
ग्रेनो प्राधिकरण ने शोधित पानी से सड़कों पर छिड़काव व ग्रीन बेल्ट में पानी देना शुरू किया, जानें पूरी...
School-College Closed: दिल्ली, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें कब...
जेवर एयरपोर्ट की फिर जागी उम्मीद : विधानमंडल बैठक में विधायक धीरेन्द्र
जी डी गोयंका में आन लाइन अन्तर्सदनीय कला संवर्धन प्रतियोगिता
DU Admission 2021: दूसरी कटऑफ सूची के तहत यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू, चेक करें डिटेल्स
ग्रेनो में इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएचई) 3 अगस्त से    
ग्रेटर नोएडा : G20 के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचा विद्यार्थियों का दल
58 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती : ग्राम सचिवालयों की कमान ‘कंप्यूटर निरक्षरों’ को सौंपने की तैयारी
18वें इंडियन फैशन जूलरी और एक्सेसरीज शो का उद्घाटन विदेशी खरीदारों, प्रदर्शकों, ट्रेड, मीडिया की मौज...
नगर पालिका के सफाईकर्मियों को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान
कासना व ग्रेटर नोएडा थाना का नाम बदला, जानिए अब क्या होगा पढ़ें पूरी खबर
जी डी  गोयनका में  मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कोविड-19 महामारी के चलते प्रतीकात्मक होना चाहिए कुंभ मेला
अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने का आरोप में तीन गिरफ्तार
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के समय में डीएम ने दिया बदलाव का निर्देश