5G को जाइए भूल! Samsung ला रही 6G, मिलेगी 5G के मुकाबले 50 गुना तेज स्पीड

नई दिल्ली, पीटीआई। 6G Technology Latest Update: 4G और 5G टेक्नोलॉजी के बाद अब कई देश 6G टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी कर रही है. इसी बीच अब दक्षिण कोरियाई की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में दावा किया कि उसने 5G की तुलना में 6G रिसर्च में 50 गुना तेज गति हासिल कर ली है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी के हेड, नेटवर्क बिजनेस, वोनिल रोह ने नए 5G ट्रांसमिशन उपकरण पर प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि कंपनी ने 5G नेटवर्क पर 5.23 गीगाबिट प्रति सेकंड (Gbps) की गति हासिल की है।

5जी की तुलना में 6G होगी 50 गुना तेज

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स नेटवर्क बिजनेस SVP, उन्नत संचार अनुसंधान के प्रमुख, सुंगयुन चोई ने बताया- “6जी उभरती विविध टेक्नोलॉजी के साथ अवसरों की एक दुनिया का निर्माण करेगा जिससे उभरते अनुभवों और सेवाओं के मॉडल को पूर्ण आकार मिलेगा. हम 6G को वास्तविकता का रूप देने के लेकर उत्साहित हैं.”असल में हम पहले ही टेरा हर्ट्ज संचार का प्रदर्शन कर चुके हैं जो 6G से जुड़ी हमारी प्रगति को दिखाता है। प्रेजेंटेशन स्लाइड में बताया गया है कि इसकी 6G टेक्नोलॉजी की स्पीड 5G की तुलना में 50 गुना तेज है. कंपनी के एक श्वेत पत्र के अनुसार, सैमसंग को उम्मीद है कि 6G स्टैंडर्ड का पूरा होना और इसका जल्द से जल्द कर्मशलाइजेशन 2028 तक हो सकता है, जबकि बड़े पैमाने पर कर्मशलाइजेशन 2030 के आसपास हो सकता है.

6G टेक्नोलॉजी से इन सेक्टर को मिलेगी मदद 

चोई ने कहा कि कंपनी फ्यूचर टेक्नोलॉजी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, विजुअल टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी के नए क्षेत्रों की लगातार खोज कर रही है.चोई ने कहा के मुताबिक, XR- एक नया शब्द जो ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और मिक्स्ड रियलिटी को जोड़ता है जो मनोरंजन, चिकित्सा, विज्ञान, शिक्षा और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की सीमाओं को आगे बढ़ाया. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपने नेटवर्क ऑपरेशन्स को आसान बनाने के लिए अपने ज्यादातर सिस्टम का वर्चुअलाइजेशन किया है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स नेटवर्क बिजनेस ईवीपी, ग्लोबल सेल्स एंड मार्केटिंग हेड वाजून किम ने कहा, “भारत में, हम दुनिया के सबसे बड़े सिंगल वर्चुलाइज्ड कोर नेटवर्क का संचालन करते हैं, जिसकी क्षमता करोड़ों ग्राहकों को सपोर्ट करने की है।

 

यह भी देखे:-

गौशाला को सजाने -संवारने में जुटे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
मुम्बई: संदिग्ध स्कार्पियो मे मिला धमकी भरा खत, लिखा : 'मुकेश भैया, नीता भाभी, ये तो सिर्फ ट्रेलर है...
दम तोड़ते-तोड़ते फिर दम भरने लगा कोरोना, इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा 22 हजार 854 नए संक्रमित मिले
मंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साइनबोर्ड पर तोड़-फोड़
टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र देगा विदेशी कोविड वैक्सीन को झटपट अनुमति, प्रकिया होगी तेज
भ्रष्ट और बेईमान बिल्डरों की सही जगह हवालात में ही है – अन्नू खान, अध्यक्ष नेफोमा
महिला शक्ति सामाजिक समिति के सौजन्य से वृद्धाश्रम में लगाया गया वॉटर कूलर
जानिए क्यों , किसान एकता संघ ने सीएम के आगमन का किया विरोध
ओबीसी आरक्षण पर दांव: लोकसभा से पास हुआ संविधान संशोधन बिल, विपक्ष का भी मिला समर्थन
अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक को दबोचा
किसी को भूखा सोने नही देना है, जाते जाते बता गए किशोर, क्या है रोटी बैंक
एसएसपी के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन
अवैध मिलावटी कच्ची शराब और यूरिया के साथ एक गिरफ्तार
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया
ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के बच्चों ने किकबॉक्सिंग में परचम लहराया, झटके गोल्ड मेडल
जी-20 बैठक : आतंकवाद के लिए ना हो अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल- एस. जयशंकर,