UPSSSC: पीईटी के लिए रिकार्ड 28 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन, अगस्त में लिखित परीक्षा संभव

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए युवाओं में जबर्दस्त उत्साह सामने आया है और रिकार्ड रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। पीईटी रजिस्ट्रेशन की समय सीमा सोमवार रात 12 बजे खत्म होने तक 28,07,119 रजिस्ट्रेशन किए गए। इसमें सर्वाधिक 2,90,555 रजिस्ट्रेशन आखिरी दिन हुए हैं। आयोग पीईटी के लिए आवेदन लेने के बाद जल्द से जल्द लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। लिखित परीक्षा अगस्त में कराने की योजना पर काम हो रहा है।

 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने रजिस्ट्रेशन पूरे होने पर रात 12 बजे के बाद बताया कि जो रजिस्ट्रेशन हुए हैं उनमें से 18,56,155 ने अंतिम तौर पर आवेदन सब्मिट कर दिया है। अंतिम रूप से सब्मिट किए गए आवेदन से आयोग को 30.51करोड़ रुपये से अधिक आय हुई है। रजिस्ट्रेशन करने वाले जो अभ्यर्थी अभी आवेदन शुल्क व अंतिम तौर पर आवेदन सब्मिट नहीं कर पाए हैं, वे 25 जून तक कर सकते हैं। 20 जून को 236447 व 19 जून को 24,00,92 रजिस्ट्रेशन हुए थे।

 

इससे पहले सोमवार को आयोग ने अपराहन 3.30 बजे पीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन, आवेदन शुल्क जमा कराए जाने व अंतिम रूप से आवेदन सब्मिट किए जाने की स्थिति की समीक्षा की। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया कि तब तक 26,95,539 पंजीकरण किए जा चुके थे। इनमें से 17,66,856 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन अंतिम रूप से सब्मिट कर दिया था।

उन्होंने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थियों व अंतिम रूप से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में बड़ा अंतर सामने आया। इस संबंध में एनआईसी ने अपनी रिपोर्ट दी कि यह अंतर विभिन्न बैंकों से आवेदन शुल्क अंतरण में लगने वाले समय के कारण है। प्रवीर ने बताया कि आयोग ने प्रकरण पर विस्तृत विचार विमर्श के बाद अभ्यर्थियों के हित में पंजीकरण की अंतिम तिथि में कोई परिवर्तन न करने तथा आवेदन शुल्क जमा करने व अंतिम रूप से आवेदन सब्मिट करने की तिथि 25 जून तक बढ़ाने का फैसला किया। जो अभ्यर्थी 21 जून की मध्यरात्रि तक आवेदन कर चुके हैं, वे अब 25 तक फीस जमा कर अंतिम रूप से आवेदन सब्मिट कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि पूर्ववत 28 जून रहेगी।
कोविड की तीसरी लहर पर निर्भर करेगी लिखित परीक्षा
आयोग भर्ती की परीक्षाओं से संबंधित कार्रवाई के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन का काम इस महीने के अंत तक पूरा करने का प्रयास कर रहा है। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी बिड खुल चुकी है। वित्तीय बिड की कार्रवाई पूरी कर एजेंसी से अनुबंध इस महीने के अंत तक कर लेने की योजना है।

आयोग एजेंसी से दो महीने में परीक्षा सम्पन्न कराने का अनुबंध कर सकता है। ऐसा हुआ तो अगस्त में लिखित परीक्षा हो जाएगी। हालांकि, लिखित परीक्षा काफी कुछ कोविड महामारी के संभावित तीसरी लहर पर निर्भर करेगी। महामारी की वजह से पिछले एक वर्ष से कोई भी लिखित परीक्षा नहीं कराई जा सकी है। कोविड की स्थिति में तेजी से सुधार को देखते हुए आयोग जितना जल्दी हो सके लिखित परीक्षा करा लेना चाहता है।
दिसंबर तक मिल सकती है नौकरी
सब कुछ उम्मीद के हिसाब से रहा तो द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली से अभ्यर्थियों को विधानसभा चुनाव से पूर्व दिसंबर तक नौकरी मिल सकती है। लिखित परीक्षा अगस्त तक हो गई तो अक्तूबर तक मुख्य परीक्षा कराई जा सकती है। बताया जा रहा है कि पीईटी की लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होने से रिजल्ट देने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा।

दो महीने में रिजल्ट देकर मुख्य परीक्षा आयोजित की जा सकती है। मुख्य परीक्षा भी ऑब्जेक्टिव ही होने की संभावना है। मुख्य परीक्षा में सीमित संख्या में अभ्यर्थियों के होने से अक्तूबर अंत तक मुख्य परीक्षा कराकर दिसंबर तक चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इंटरव्यू न होने से नियुक्ति की कार्यवाही में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
30 हजार रिक्तियों की हो सकती है पहली मुख्य परीक्षा
आयोग समान अर्हता वाले पदों के लिए एक साथ विज्ञापन निकालकर मुख्य परीक्षा कराएगा। अनुमान के मुताबिक पहला विज्ञापन 22-30 हजार रिक्तियों का हो सकता है। मुख्य परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने पीईटी में भाग लेकर अंक अर्जित किया है।

 

यह भी देखे:-

गलगोटिया विश्वविद्यालय में ग्रेटर नोएडा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल हुआ शुभारम्भ , कलाकार की कला से आकार ले...
नोएडा के शिवेन त्रिपाठी आल इंडिया रैंक 208 के साथ बने नोएडा सिटी टोपर
UP ELECTION 2022:राकेश टिकैत ने नो वोट फॉर बीजेपी का दिया संदेश
नई आफत ने पकड़ी रफ्तार: दिल्ली में डेंगू के हुए 25 मरीज, 2013 के बाद सबसे अधिक मामले
जनसुनवाई में सीईओ से मिले उद्यमी, मांगी जमीन
लखनऊ में मेदांता और सहारा समेत पांच अस्पताल कोरोना इलाज के लिए आरक्षित
Jio, Airtel, BSNL: इन धांसू प्लान में 3300GB डेटा और फ्री कॉलिंग, शुरुआती कीमत 400 रुपये से कम
ऑटो एक्सपो- द मोटर शो 2023 एक्सक्लूसिव मीडिया प्रिव्यू के साथ शुरू हुआ, देश व विदेश की कंपनियों ने क...
HC का बयान- यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत करना बना चलन, शिकायतकर्ता पर लगाया ₹30000 का जुर्माना
मीडिया में प्रकाशित ख़बरों का प्रशासन ने लिया संज्ञान, राशन कार्डों में फर्जी यूनिट मामले में जांच के...
यूपीसीए के सहयोग से बीसीसीआई द्वारा समर्थित टी20 लीग के लिए गौड़ ने किया गोरखपुर लायन्स क्रिकेट टीम क...
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से क्रॉस करते समय वृद्ध महिला सड़क पर गिरी
सीबीएसई ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में रयान इंटरनेशनल ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने लहराया परचम
रूप बदल रहा है वायरस: सावधान...तबाही मचाने वाला है कोविड का यह नया वैरियंट, देश में अलर्ट
राहत पैकेज में किसे क्या मिला , जानें वित्त मंत्री का एलान
फायरिंग करने का मन हुआ तो 10वीं के स्टूडेंट ने पुलिस चौकी से चुरा ली रायफल