अफवाह: कोरोना वैक्सीन से महिलाओं-पुरुषों में बांझपन की समस्या? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

कोरोना से जंग जारी है। इस बीच सरकार ने इस महामारी के खिलाफ 21 जून से टीकाकरण की गति को और भी तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके बताया कि इसका असर पहले ही दिन दिखा और देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया। बीते सोमवार को कोरोना वैक्सीन की करीब 80 लाख से अधिक डोज लगाई गईं, जो यह साबित करता है कि सरकार की टीकाकरण नीति सही दिशा में है। हालांकि अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो किसी न किसी वजह से टीका लेने से घबरा रहे हैं, डर रहे हैं।

 

दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं। इनमें से एक यह है कि वैक्सीन के कारण पुरुषों और महिलाओं में बांझपन की समस्या पैदा हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसपर चिंता व्यक्त करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया है और कहा है कि ऐसा कोई भी वैज्ञानिक सबूत नहीं है जो यह साबित करता हो कि कोरोना वैक्सीन के कारण बांझपन होता है। इसलिए इस तरह की बातों पर ध्यान न दिया जाए।

 

हाल ही में टीकाकरण को लेकर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप यानी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने ये अपील की थी कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी कोरोना वैक्सीन जरूरी है और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से ये अहम भी है, क्योंकि फिलहाल देश में बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं आई है। अभी उनपर ट्रायल चल रहे हैं।

हाल ही में प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल और एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से बातचीत के आधार पर कोरोना वैक्सीन से संबंधित कई जरूरी सवालों के जवाब जारी किए थे। इसमें डॉ. वी. के. पॉल ने बताया था कि स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए टीका बिल्कुल सुरक्षित है। किसी प्रकार के भय की कोई जरूरत नहीं है और टीकाकरण से पहले या बाद में स्तनपान न कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

क्या गर्भवती महिलाएं कोविड-19 का टीका लगवा सकती हैं? इसके जवाब में डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि कई देशों ने गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। अमेरिका के एफडीए ने फाइजर और मॉडर्ना के टीकों को इसके लिए मंजूरी दे दी है। कोवाक्सिन और कोविशील्ड से संबंधित आंकड़े भी जल्द आएंगे। कुछ डेटा पहले से ही उपलब्ध हैं और हम आशा करते हैं कि कुछ दिनों में हम पूर्ण आवश्यक आंकड़े प्राप्त करने और भारत में भी गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को मंजूरी देने में सफल होंगे।

स्रोत और संदर्भ:
1. COVID19 Vaccination: Myths Vs. Facts
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1729100
2. कोविड-19 टीकाकरण पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1725252

अस्वीकरण नोट: यह लेख प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण हों अथवा आप किसी रोग से ग्रसित हों तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

 

यह भी देखे:-

'पिंजरे' में कैद सीबीआई को करें आजाद, आदेश के दौरान मद्रास हाईकोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी
ICC Test Rankings: रोहित-अश्विन का दबदबा, 'हिटमैन' करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
प्लेटफार्म टिकट की कीमत में तीन गुना बढ़ोतरी, रेलवे ने बताया- आखिर क्‍यों उठाया गया ये कदम
ग्रेटर नोएडा : शाहबेरी में इमारत गिरने के मामले में दो अन्य गिरफ्तार
साहिल खान पर केस दर्ज, मॉडल मनोज पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
पीएम मोदी बोले- कोरोना महामारी दिला रही याद अभी खत्‍म नहीं हुआ जलवायु परिवर्तन का खतरा
आईएचजीएफ दिल्ली मेला का 49वां संस्करण वर्चुअल मोड पर 
यूपी: नोटिस के साल भर के भीतर भूमि का उपयोग न करने पर रद्द हो जाएगा आवंटन
News Flash : ग्रेटर नोएडा , तूफान और बारिश से गिरे कच्चे मकान, कई घायल
चोरी की 11 बाइकों के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना? दो महीने बाद 400 से अधिक नए मामले, एक्टिव केस 2000 के पार
मध्य प्रदेश: भोपाल और इंदौर में भी लगा नाइट कर्फ्यू, 8 शहरों में बाजारों पर पाबंदी
सुरेश चन्द बने “मानस अवलोकन संस्था” के अध्यक्ष
सड़क हादसे में बाईक पर सवार दो की मौत
बड़ी खबर : पुलिस कमिश्नर ने माकन मालिकों को कहा, डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ से घर खाली करने का दवाब बनाय...
ममता की हुंकार: भाजपा को सत्ता से बेदखल करने तक 'खेला होबे', तानाशाही पर आमादा है केंद्र सरकार