Coronavirus Live: राहुल गांधी ने कोरोना पर जारी किया श्वेत पत्र, कहा- कल वैक्सीनेशन पर अच्छा काम हुआ
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही अब धीमी पड़ रही हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। देश में मध्यप्रदेश के अलावा अब महाराष्ट्र में भी कोरोना के डेल्टा प्सल वैरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। यही नहीं 21 जून के दिन देश में कोरोना वैक्सीनेशन ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है। 21 जून को एक दिन में 86 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई हैं। दिल्ली की ओखला मंडी में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 90 दिनों के बाद 50000 से कम आए हैं। बीते 24 घंटे में 1167 मरीजों की मौत हुई है। इधर राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर श्वेत पत्र जारी किया है।
कोरोना पर राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार के लिए कोरोना पर श्वेत पत्र तैयार किया है। इसमें उन्होंने मोदी सरकार के लिए चार बिंदुओं के जरिए तैयारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और सरकार को इसके खिलाफ तैयारी करनी होगी। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान बिस्तर, ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरणों की सप्लाई नहीं हो पाई थी, वो तीसरी लहर आने से पहले करनी चाहिए। इसके अलावा गरीबों के खातों में सीधा पैसा जाए, ताकि वो इस महामारी से लड़ सकें। इसके अलावा जिन लोगों ने कोरोना की वजह से अपनों को खोया है, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि अस्पतालों में पहले से इंतजार कर लेने चाहिए और सरकार ने दूसरी लहर में जो गलतियां की हैं, तीसरी लहर में उससे बचना चाहिए।