संकट मोचन महायज्ञ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समर्पित किया गया
ग्रेटर नोएडा अल्फा 1 के श्री शिव मंदिर में 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नौवें दिन की आहुति पूर्ण हुई ।
ट्रस्ट के संयोजक सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया आज का संकट मोचन महायज्ञ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समर्पित किया गया योग जीवन का मूल आधार है योग से जीवन में एक नई रचना संरचना उत्पन्न होती है शरीर स्वस्थ रहता है मन और चित्त एकाग्र होकर अपने सही लक्ष्य को प्राप्त करता है योग शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारी आंतरिक शक्ति को भी एकत्रित कर हमारे सही लक्ष्य की तरफ अग्रसर करता है .
भारत देश ऋषियों की पावन भूमि हैं यहां अनेकों बार निराकार ब्रहम्म श्री हरि ने अवतार लिया है भारत की माटी पावन और पवित्र है हमारे वेदों से ऋषि और महर्षियों द्वारा योग और चिकित्सा को समस्त विश्व के अंदर स्थापित करने का कार्य किया है हम सब आज 21 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने ट्रस्ट श्री बालाजी मानव सेवा समिति की ओर से संपूर्ण भारत वर्ष ही नहीं अपितु पूरे विश्व को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं और सदगुरुदेव भगवान श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना करते हैं इस संकट मोचन महायज्ञ के द्वारा समस्त विश्व के अंदर समस्त विश्व में जन्म लेने वाले सृष्टि जनमानस स्वस्थ रहें सबका कल्याण हो सब को सुख शांति एवं समृद्धि प्राप्त हो ऐसी कामना के साथ आज के नौवें दिन की आहुति श्री बालाजी महाराज के चरणों में अर्पित की गई आज के 1 दिन के मुख्य यजमान श्रीमान राजवीर सिंह सह पत्नी सपरिवार उपस्थित रहे आज के महायज्ञ में सेक्टर अल्फा वन की बड़ी मात्रा में मातृशक्ति ने आहुति प्रदान की आज निर्जला एकादशी पर्व भी है निर्जला एकादशी पर्व पर माताओं ने भगवान विष्णु को अपने एकादशी व्रत कथा के माध्यम से पूजन प्रसाद अर्पण किया .