गाड़ी पटरी पर : कोविड काल में शुरू हुई विशेष ट्रेनें लौटेंगी ट्रैक पर
यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे नियमित चलने वाली ट्रेनों को ट्रैक पर बहाल करने में जुटा है। साथ ही कोविड काल में चलीं स्पेशल ट्रेनों को भी विस्तार दे रहा है। इस कड़ी में उत्तर रेलवे ने तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों को अगले आदेश तक भी चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इस तरह से इस सप्ताह एक हजार से अधिक ट्रेन पटरी पर उतर जाएंगी।
कोविड संक्रमण के घटते ग्राफ की वजह से देशभर के राज्य अनलॉक हो रहा है। लिहाजा पटरी पर थमीं रेलवे की चाल को भी रफ्तार मिलने लगी है। श्रमिकों व कामकाजी लोगों को ध्यान में रखकर रेलवे पूर्वांचल दिशा से सबसे अधिक ट्रेन मुंबई, गुजरात समेत अन्य औद्योगिक शहरों की तरफ चला रहा है ताकि आर्थिक व्यवस्था को भी पटरी पर लाई जा सके साथ ही बेरोजगार हुए मजदूरों का रोजगार वापस आ सके। कोविड पूर्व जहां प्रतिदिन 57 ट्रेन पूर्वांचल से औद्योगिक राज्यों के लिए चल रही थीं। इनमें 51 ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं।
पटरी पर लौटने वाली स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को एक बार फिर से पटरी पर चलाने का निर्णय लिया है। कोविड के दौरान चल रहीं 35 से अधिक ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन अगले आदेश तक चलती रहेंगी। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 102317 कोलकाता-अमृतत स्पेशल एक्सप्रेस 30 जून से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 202318 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 302325 कोलकाता- नंगल डैम एक्सप्रेस 24 जून से तो ट्रेन संख्या 402326 26 जून से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 502329 सियालदह-आनंद विहार मेल एक्सप्रेस 29 जून से चलेगी।
ट्रेन संख्या 602330 आनंद विहार-सियालदाह मेल एक्सप्रेस 30 जून से चलेगी तो ट्रेन संख्या 702349 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर मेल एक्सप्रेस 28 जून से व ट्रेन संख्या 802350 नई दिल्ली-गोड्उा हमसफर 29 जून से चलेगी। ट्रेन संख्या 902353 हावड़ा-लाल कुंआ मेल एक्सप्रेस 25 जून से तो ट्रेन संख्या 1002354 लाल कुंआ-हावड़ा मेल एक्सप्रेस स्पेशल 26 जून से फिर बहाल होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 1102371 हावड़ा-बीकानेर 28 जून से तो ट्रेन संख्या 1202372 बीकानेर-हावड़ा 1 जुलाई से चलेगी। ट्रेन संख्या 1303005 हावड़ा-अमृतसर प्रतिदिन 30 जून से अगले आदेश तक चलेगी। ट्रेन संख्या 1403006 अमृतसर-हावड़ा 2 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन संख्या 1503167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल 24 जून से तो ट्रेन संख्या 1603168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पशल मेल एक्सप्रेस 26 जून से व ट्रेन संख्या 1703429 मालदा टाऊन -आनंद विहार 25 जून से चलेगी। आनंद विहार से मालदा टाऊन के लिए यह ट्रेन 26 जून से चलेगी। ट्रेन संख्या 1902323 हावड़ा-बाड़मेड़ फेस्टिवल एक्सप्रेस 25 जून से चलेगी तो ट्रेन संख्या 2002324 बाड़मेड़-हावड़ा फेस्टीवल एक्सप्रेस 30 जून से चलेगी। ट्रेन संख्या 2102327 हावड़ा-देहरादून फेस्टिवल एक्सप्रेस 29 जून से चलेगी। इसके अलावा हावड़ा-जम्मू-हावड़ा, हावड़ा-देहरादून-हावड़ा, हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल, काठगोदाम-हावड़ा-काठगोदाम, कोरबा-अमृतसर-कोरबाद, निजामुद्दीन-दुर्ग समेत अन्य स्पेशल ट्रेनों की सेवा में विस्तार दिया गया है।