महाशक्ति महागौरी मैया को आज के संकट मोचन महा यज्ञ की आहुतियां समर्पित
ग्रेटर नोएडा : आज श्री बालाजी महाराज की कृपा से 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में छठे दिन की आहुति पूर्ण हुई ट्रस्ट के संयोजक सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अष्टमी तिथि को महायज्ञ की आहुति मां भगवती को समर्पित की अष्ट भुजाधारी मां गौरी जो के संपूर्ण सृष्टि का पालन करती हैं सबको समान भाव और नित्य प्रेम नजर से देखती हैं सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं सब के भंडारे भरती हैं सबके घर परिवार में सुख शांति समृद्धि एवं संतान की उन्नति हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं ऐसी महाशक्ति महागौरी मैया को आज के संकट मोचन महा यज्ञ की आहुतियां समर्पित की आज के 1 दिन के मुख्य यजमान रजनीश चौहान मलकपुर सह पत्नी सह परिवार उपस्थित रहे ।
आज के महायज्ञ में श्रीमान दुर्गेश सक्सेना जी मथुरा से हवन सामग्री सहयोग हेतु उनके परिवार की ओर से भी आहुति प्रदान की.
आज के महायज्ञ में विशेष रुप से उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ग्रेटर नोएडा नगर कारवाह रवि नाथ , श्रीपाल, आशीष राय , रोहित प्रियदर्शन, दुष्यंत कुमार, पंडित प्रकाश उपाध्याय, पंडित सूरज शर्मा ,राजू शर्मा, श्री शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी, पवन मित्तल एवं सेक्टर के अनेकों श्रद्धालु रहे ।