उपचार एप्लीकेशन गूगल प्ले-स्टोर पर हुई लॉन्च

  • सहारा बनेगी उन हजारों गरीबों का, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और डॉक्टर के पास अपनी बीमारी को लेकर नहीं पहुंच पाते हैं
 
जहां आज के इस दौर में एक डॉक्टर की फीस 07 सौ 50 रूपए है, वही इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोग सीधे डॉक्टर से जुड़ जाएंगे और वह भी निःशुल्क। मकसद है समाज के उस अंतिम छोर तक पहुंचने का, जहां लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए बीमारियों से लड़ते रहते हैं और असमय कालकलवित हो जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करवाएंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को, उन लाचार व कमजोर लोगों तक पहुंचाएंगे, जिन्हें इसकी जरूरत है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल में जिस तरीके से गरीब लोगों को अपना इलाज कराने में दिक्कतें आई, उसी को देखते हुए, इस उपचार एप्लीकेशन को तैयार करवाया। साथ ही इस एप्लीकेशन को लांच करवाने में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा0 राकेश गुप्ता और उनकी टीम का भी बहुत योगदान रहा है तथा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर इस एप्लीकेशन पर मरीजों की डिटेल पर नजर रखेंगे तथा सूचना प्राप्त होते ही कम से कम 05 मिनट और अधिक से अधिक 01 घंटे में मरीज के पास प्रिस्क्रिप्शन उसकी एप्लीकेशन में ही पहुंच जाएगा। गरीब और जरूरतमंद लोगों को डॉक्टर की पहुंच तक लाने के लिए यह एप्लीकेशन एक मील का पत्थर साबित होगी।”

 

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि ’’आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त कराए जाने का कार्य चल रहा है तथा और अधिक बेहतरी के लिए इस एप्लीकेशन को डिजाइन कराया गया है, जिससे हम समाज के उस अंतिम छोर तक पहुंच सके, जिन्हें आपदा के समय बेहद कष्टों का सामना करना पड़ा था। भविष्य में हम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व अन्य मेडिकल कॉलेजों की भी मदद लेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचा सकें।’’  
फिलहाल यह एप्लीकेशन ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की देखरेख में चलेगी और पूरे जनपद गौतमबुद्धनगर के लोग इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर, इसका लाभ उठा सकते हैं। यद्यपि यह अभी एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध है, लेकिन शीघ्र ही यह एप्लीकेशन आईओएस वर्जन में भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी तैयारियां आरंभ की जा चुकी है। इस एप्लीकेशन को लोगों तक पहुंचाने के लिए हम जिला प्रशासन, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण व पुलिस विभाग की भी मदद लेंगे तथा ग्रामों में तैनात आंगनवाड़ी ग्राम सचिव और एएनएम के माध्यम से हर घर तक इस एप्लीकेशन को पहुंचाने का इरादा है।
दिनांक 31 मई 2021 को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री सुहास एलवाई, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह, जिम्स के डायरेक्टर श्री राकेश गुप्ता आदि के द्वारा ’’उपचार’’ एप्लीकेशन की लांचिंग की गई थी।

यह भी देखे:-

योग और स्वास्थय: मार्ग व उपस्थ शुद्धि हेतु योग, बता रहे हैं योग गुरु ऋषि वशिष्ठ
ग्रेटर नोएडा : जिम्स अस्पताल  (GIMS) में 100 बेड बढ़ाये गए, 250 बेड की संख्या को बढ़ाकर किया 350
पत्रकारों ने  ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब - मंगलम अस्पताल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में कराया क...
ग्रेटर नोएडा में योग द्वारा नि:शुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर 21 मई से , जल्द कराएं रेजिस्ट्रेशन
Coronavirus 3rd Wave: तीसरी लहर ने दी दस्तक, मुंबई में बच्‍चों में तेजी से फैल रहा है कोरोना
ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो सेंटर आयुर्योग एक्सपो 2019 का आगाज
CORONA UPDATE  : जानिए गौतम बुद्ध नगर का क्या है हाल 
जैविक कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और मानकों में सुधार की आवश्यकता- सुनील बर्थवाल, वाणिज्य सचिव
बिलासपुर के फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर तकी ईमाम को किया गया सम्मानित
कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में, बनाए रखें सतर्कता व सावधानी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
डॉ.  अमित गुप्ता डायबिटीज टेक इनोवेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित 
कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल
ह्यूमन टच फाऊंडेशन द्वारा दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन
आज की कोरोना रिपोर्ट, जानिए क्या है  गौतमबुद्ध नगर में आज का हाल 
महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
सुपरटेक ईकोविलेज वन पर फिर लगा चार लाख का जुर्माना, कूड़े का प्रबंधन न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने क...