उपचार एप्लीकेशन गूगल प्ले-स्टोर पर हुई लॉन्च
- सहारा बनेगी उन हजारों गरीबों का, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और डॉक्टर के पास अपनी बीमारी को लेकर नहीं पहुंच पाते हैं
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि ’’आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त कराए जाने का कार्य चल रहा है तथा और अधिक बेहतरी के लिए इस एप्लीकेशन को डिजाइन कराया गया है, जिससे हम समाज के उस अंतिम छोर तक पहुंच सके, जिन्हें आपदा के समय बेहद कष्टों का सामना करना पड़ा था। भविष्य में हम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व अन्य मेडिकल कॉलेजों की भी मदद लेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचा सकें।’’
फिलहाल यह एप्लीकेशन ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की देखरेख में चलेगी और पूरे जनपद गौतमबुद्धनगर के लोग इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर, इसका लाभ उठा सकते हैं। यद्यपि यह अभी एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध है, लेकिन शीघ्र ही यह एप्लीकेशन आईओएस वर्जन में भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी तैयारियां आरंभ की जा चुकी है। इस एप्लीकेशन को लोगों तक पहुंचाने के लिए हम जिला प्रशासन, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण व पुलिस विभाग की भी मदद लेंगे तथा ग्रामों में तैनात आंगनवाड़ी ग्राम सचिव और एएनएम के माध्यम से हर घर तक इस एप्लीकेशन को पहुंचाने का इरादा है।
दिनांक 31 मई 2021 को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री सुहास एलवाई, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह, जिम्स के डायरेक्टर श्री राकेश गुप्ता आदि के द्वारा ’’उपचार’’ एप्लीकेशन की लांचिंग की गई थी।