सेक्टरों में पेड़ों की छटाई न होना आंधी तूफ़ान में बना बड़ी मुसीबत, पीसीआर के ऊपर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर के पी 3 में आज आयी तेज आंधी व बारिश से सेक्टर में पेड़ गिर पड़े। सेक्टर के निवासी अधिवक्ता आदित्य भाटी ने बताया इनका एक मुख्य कारण ये है की वर्षों से काई बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक पेड़ों की छटाई नहीं हुई है। जिसके वजह से पेड़ बहुत ज़्यादा बड़े हो गए हैं और जो ख़राब मौसम को बर्दाश्त नहीं कर पाते। ,इनसे दुर्घटना होने का ख़तरा भी रहता है. उन्होंने मांग की प्राधिकरण को फ़िलहाल इनको सड़कों से उठाना होगा और मौसम साफ़ होने के तुरंत बाद पेडो की छटाई भी करानी होगी।
इधर ग्रेटर नोएडा तेज हवा तूफान बारिश के बाद दादरी की वीआईटी चौकी के पास पुलिस पीसीआर के ऊपर गिरा पेड़ पुलिसकर्मी बचे बाल-बाल पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई अपनी जान पेड़ गिरने से पुलिस पीसीआर वैन फसी आसपास लोगों में मचा हड़कंप