41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में तीसरे दिन की आहुति पूर्ण
ग्रेटर नोएडा: आज मंगलवार को संकट मोचन महायज्ञ के तीसरे दिन की आहुति पूर्ण हुई । आज के महायज्ञ के मुख्य यजमान श्री बालाजी मानव सेवा समिति के संयोजक सतेन्द्र राघव सह पत्नी सपरिवार महायज्ञ में उपस्थित रहकर आहुति पूर्ण की। सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया महायज्ञ प्रतिदिन महा स्वरूप को बढ़ा रहा है। यजमान के साथ-साथ सामान्य श्रद्धालु भी संकट मोचन महायज्ञ में आहुति देने के लिए बढ़ रहे हैं. इससे समाज में जो जागृति आ रही है वह कोरोना को हराने पर्यावरण शुद्धि एवं बाबा धाम श्री बालाजी मंदिर की स्थापना के लिए एक नया मार्ग तय कर रहा है. आज के महायज्ञ में विशेष रुप से उपस्थित ग्रेनोन्यूज के संस्थापक रोहित प्रियदर्शन, पवन मित्तल, दुष्यंत ठाकुर, देवेंद्र सिंह राणा, हरीश राघव, पंडित प्रकाश उपाध्याय, सूरज उपाध्याय, राखी मित्तल एवं सेक्टर के अनेकों श्रद्धालु उपस्थित रहे।