दिल्ली: पटना जाने वाली फ्लाइट में मिली बम होने की सूचना, एक युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
दिल्ली से पटना जा रही एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह हड़कंप मच गया। आनन-फानन जांच शुरू हुई तो पता चला कि उसी फ्लाइट में सवार एक 22 वर्षीय शख्स ने यह फोन किया है।
A 22-yr-old man, who was onboard a Delhi-Patna flight, apprehended at Delhi airport for making a phone call regarding the presence of a bomb on the flight. He is being questioned. In the initial probe, it seems to be a hoax call & he seems to be mentally challenged: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 14, 2021
त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उस शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फ्लाइट की भी जांच की गई। गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि यह झूठी कॉल थी और आरोपी दिमागी रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है।
हालांकि इससे ज्यादा जानकारी देने से पुलिस ने इनकार कर दिया और तफतीश पूरी होने की बात कही है।
A 22-yr-old man, who was onboard a Delhi-Patna flight, apprehended at Delhi airport for making a phone call regarding the presence of a bomb on the flight. He is being questioned. In the initial probe, it seems to be a hoax call & he seems to be mentally challenged: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 14, 2021
ये