ग्रेटर नोएडा : 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ कल 13 जून से
ग्रेटर नोएडा : 13 जून रविवार से ग्रेटर नोएडा में पहली बार 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ प्रारंभ हो रहा है। यह कार्यक्रम श्री बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में वैदिक पंडितों की उपस्थिति में विश्व शांति,कोरोना महामारी एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए प्रतिदिन 3 घंटे 41 दिन तक चलेगा ।
यह महायज्ञ श्री शिव मंदिर निकट मदर डेयरी अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा में प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रतिदिन चलेगा .
समिति के संयोजक सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया इस पावन महायज्ञ से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र ,प्रदेश, देश एवं संपूर्ण विश्व की शांति के लिए कोरोना महामारी से निजात पाने पर्यावरण शुद्धि हेतु वैदिक प्रकांड पंडित प्रतिदिन 3 घंटे का महायज्ञ करेंगे ।
प्रतिदिन इसमें अलग-अलग यजमान रहेंगे 13 जून से 23 जुलाई तक यह महायज्ञ चलेगा । 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर इस महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी शहर की शुद्धि हो सभी को बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हो सबके जीवन में कल्याणकारी वातावरण हो सबको सुख शांति एवं समृद्धि मिले इस मंगल कामना के साथ यह संकट मोचन महायज्ञ किया जा रहा है । आप सभी इस महायज्ञ में सपरिवार सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाएं ।