G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से जी7 शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से जी7 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 जून को जी7 के शिखर सम्मेलन के संपर्क (आउटरीच) सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे।

 

विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि मोदी देश में कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जी7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन नहीं जाएंगे।

 

जी7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं। जी7 के अध्यक्ष के नाते ब्रिटेन ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है।

शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कॉर्नवाल में जी-7 शिखर सम्मेलन की शुरुआत में शुक्रवार को घोषणा की कि ब्रिटेन अगले साल तक दुनिया को कोविड-19 रोधी टीके की 10 करोड़ खुराकें देगा।

जॉनसन ने कहा, महामारी की शुरुआत के बाद से इस घातक बीमारी के खिलाफ मानवता की रक्षा के लिए ब्रिटेन ने आगे बढ़कर प्रयास किया है। एक साल पहले हमने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके को इस आधार पर वित्तीय मदद की थी कि दुनिया को किफायती मूल्य पर टीके की आपूर्ति हो।

शिखर सम्मेलन के औपचारिक सत्र के पहले जॉनसन ने महामारी को हराने के लिए बड़े कदम उठाने का संकल्प जताया। ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के साथ यूरोपीय संघ और अतिथि राष्ट्र के तौर पर भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

ब्रिटेन दुनिया के गरीब देशों के लिए सितंबर अंत तक 50 लाख खुराकें मुहैया कराएगा। जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन अगले साल तक और 9.5 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराएगा। इनमें से 80 प्रतिशत खुराकें संयुक्त राष्ट्री पहल ‘कोवैक्स’ को भेजी जाएंगी। जॉनसन ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में मुझे उम्मीद है कि सहयोगी नेता भी इसी तरह का संकल्प जताएंगे ताकि अगले साल के अंत तक पूरी दुनिया का टीकाकरण हो जाए और कोरोना वायरस के लिहाज से सुरक्षित माहौल बने।

 

यह भी देखे:-

नोएडा : बाल संप्रेक्षण गृह मे लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर
बिजली कर्मचारियों से मारपीट ,धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी
मंदिरों के पुजारियों व पंडितों के सामने भुखमरी का संकट, इनके हित में सरकार करे विचार : पं.मूर्तिर...
दुनियाभर में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे के अंदर 13 हजार से ज्यादा की मौत, ब्राजील में 80 ह...
इन 3 और गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर
बाघ दिवस पर विशेष: कार्बेट पार्क में 250 हुई बाघों की संख्या, पढ़िए 48 सालों में कब-कब क्या हुआ
उम्मीद एक सामाजिक संस्था - तम्बाकू से होने वाले खतरे के बारे में बताया , दिलाई शपथ
सदैव अन्याय के खिलाफ उठा है भगवान परशुराम का फरसा
गौताबुद्ध नगर में लगातार बढ़ रहा है कोरोना मरीजो का आंकड़ा
पी.सी. गुप्ता के राज अब खोलेगी सीबीआई, करीबियों की बढ़ी धड़कन
अब हिंदी समेत 8 भाषओं में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानें- किन्‍हें मिलेगा सबसे अधिक फायदा
डेट्रॉइट इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स (डीईपी) ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित
बदमाशों का आतंक: राशन डीलर की गोली मारकर हत्या
सिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए... सलमान खान , शॉक मे कई सितारे
यमुना में छठ पूजा की अनुमति की मांग: हिन्दू महासभा ने केंद्र और दिल्ली सरकार से किया अनुरोध
श्री रामलीला कमेटी साईट 4 रामलीला मंचन : श्री राम ने 55 फिट का शिव धनुष 50 फिट की ऊँचाई पर खण्डित क...