राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
बिलासपुर:इमलिया गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वायु शुद्धि महायज्ञ सप्ताह का समापन हुआ। इस दौरान काफी ग्रामीणों ने इसमें भाग लिया। इस यज्ञ के पुरोहित इंद्रपाल शास्त्री ने बताया कि 11 कुंडीय महायज्ञ का पिछले कई दिनों से गांव में आयोजन कराया जा रहा था। जिसमें कोराना की महामारी को देखते हुए सभी ने सामाजिक दूरी बनाकर हिस्सा लिया है। इस मौके पर जिला संघचालक रनवीर और जिला पर्यावरण संयोजक अजीत ने लोगों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि हम सभी को अपने आसपास खाली पड़ी जगह पर पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से हमारा आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है। जिससे हमको जीवनदायिनी हवा, फल व अन्य कई अमूल्य चीजें मिलती है। साथ ही उन्होंने लोगों से जल के बचाव को लेकर भी अपील की। इस मौके पर बिलासपुर खंड संघचालक राजकुमार भाटी, बलबीर प्रधान, दिनेश सिंह, किरनपाल, हरस्वरूप, रामसिंह, जयकरण, गौतम, पुनीत, रामपाल और मास्टर सूखा समेत कई लोग उपस्थित रहे।