GRINDR ऍप के माध्यम से करते थे दोस्ती, फिर कुकर्म का वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, चार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : बीटा-2 पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। GAY MEETING APP के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। फिर उनके साथ कुकर्म करते थे। आरोपी कुकर्म का VIDEO ये मोबाइल में कैद कर लेते थे और फिर ब्लैकमेल करते थे।
प्रेस विज्ञप्ति
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा कुर्कम कर ब्लैकमेल करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन(विडियो सहित) बरामद।
दिनांक 10.06.2021 को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा कुकर्म ब्लैकमेल करने वाले 04 अभियुक्त 1. गौतम पुत्र रामराज निवासी मसौता, थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर 2. गौरव पुत्र रामराज निवासी मसौता, थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर 3. सचिन पुत्र प्रेम सिंह निवासी मसौता, थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर 4. मोहित पुत्र आजाद निवासी मसौता, थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के सी-68 बीटा 1 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन(विडियो सहित) बरामद किया गया है।
घटना का विवरणः
वादी द्वारा सूचना दी गई की अभियुक्तों द्वारा वादी के साथ मारपीट कर, बंधक बनाकर जबरदस्ती कुकर्म कर 5000 रूपए फोन-पे के माध्यम से अपने खाते मे ट्रांसफर करा लेना व पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 02 लाख रूपए की मांग की गई थी। अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी दिल्ली मे एमसीडी के असिस्टेंट इंजी0 से 01 करोड रूपए की फिरौती की मांग की गयी थी। अभियुक्त ग्राइंडर एप के माध्यम लोगों से दोस्ती करते है, और बहाने से बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बना लेते है। फिर ब्लैकमेल कर धन की मांग करते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. गौतम पुत्र रामराज निवासी मसौता थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर।
2. गौरव पुत्र रामराज निवासी मसौता थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर।
3. सचिन पुत्र प्रेम सिंह निवासी मसौता थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर।
4. मोहित पुत्र आजाद निवासी मसौता थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर।
अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 477/2021 धारा 323,342,377, 384 भादवि थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन(विडियो सहित)
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर