खुशखबरी: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर, 24 घंटे में सिर्फ 709 केस ही मिले

यूपी में बुधवार को 709 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जबकि 1706 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल 12659 एक्टिव मरीज बचे हैं। यह लगातार 40वां दिन है जब एक्टिव मरीजों संख्या में कमी आई है। मरीजों के ठीके होने की दर भी बढक़र 98 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटों में 89 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।

 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1666001 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 12959 एक्टिव मरीजों में से 7499 होम आइसोलेशन में हैं। जबकि अन्य सभी राजकीय व निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है। प्रदेश में दैनिक केस पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत है। जबकि कुल पॉजिटिविटी रेट 3.26 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 279809 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 1.29 लाख से अधिक की जांच आरटीपीसीआर तकनीक से की गई है।

 

4.30 लाख से अधिक डोज टीकाकरण
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जून माह में एक करोड़ डोज टीकाकरण के लक्ष्य में प्रगति हुई है। बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 430617 डोज टीकाकरण किया गया जा चुका था। इसमें 229994 डोज 18 से 44 साल के लोगों को लगाया गया है। अब तक प्रदेश में 17471652 पहली डोज और 3678606 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस तरह अब तक  कुल 21150258 डोज लग चुकी हैं।

गोरखपुर में सबसे अधिक 38 मरीज
प्रदेश के जिलों में नए मरीजों की संख्या 50 के नीचे आ गई है। बुधवार को सबसे अधिक 38 मरीज गोरखपुर में मिले हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 35, लखनऊ में 34, मेरठ में 33, मुजफ्फर नगर में 31, गाजियाबाद में 26, बुलंदशहर में 22, प्रयागराज में 20, पीलीभीत में 20, गाजीपुर में 18, मैनपुरी में 18, लखीमपुर खीरी में 17, वाराणसी में 16, इटावा में 16, सहारनपुर, आगरा में 15-15, बहराइच में 13, बरेली में 12, कासगंज में 12, सीतापुर में 11, हापुड़ में 11, कानपुर नगर, रायबरेली, शामली, हरदोई, जौनपुर, महाराजगंज, गोंडा, प्रतापगढ़, अलीगढ़ में 10-10 मरीज मिले  हैं। हमीरपुर, बांदा, कौशांबी में एक भी मरीज  नहीं मिला है। 42 जिलों में अधिकतम 09 के अंदर मरीजों की संख्या है। कुल 89 मरीजों की मौत हुई है।
वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगातार प्रयासों से प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में कोई भी ऐसा जनपद नहीं है, जहां 600 से अधिक एक्टिव कोविड केस हों। ऐसे में सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जा रही है। पूरे प्रदेश में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुलेंगे। आवागमन तथा अन्य गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो सकेंगी। रात्रिकालीन बंदी और साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था सभी जगह एक समान रूप से लागू होगी।

उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि हमें समझना होगा कि वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। संक्रमण कम हुआ है, पर जरा सी लापरवाही संक्रमण को फिर बढ़ा सकती है। सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, दो गज की दूरी जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। भीड़ से बचें। पुलिस अपनी सक्रियता और बढ़ाए।

केंद्र की मदद से बढ़ेगा टीकाकरण
सीएम ने कहा कि कोविड टीकाकरण संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है। प्रधानमंत्री ने 21 जून से सभी आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उनका यह प्रयास टीकाकरण को और गति देने वाला है। इस माह एक करोड़ डोज वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

 

यह भी देखे:-

यूथ फॉर सेवा द्वारा नवोदित-2019 का आयोजन
गर्मी आते ही बढ़ रहा है टाइफाइड का खतरा, जानिए आखिर कैसे बचा जाए इस बीमारी से
प्रेमिका का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल, पहुंचा हवालात
Coronavirus Update: कोरोना की दूसरी लहर के बीच मिले डबल म्यूटेंट वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, महाराष्ट्र ...
"हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार, लोकतंत्र की हो रही हत्या" – सुधीर भाटी घोड़ी बछेड़ा में सपा की पीडीए...
बिजली बिल में गौतमबुद्धनगर के निवासियों को राहत दे सरकार : एक्टिव सिटिज़न टीम , सीम योगी को भेजा ज्ञा...
अमृतपुरम चौक से रामपुर गोल चक्कर तक वृक्षारोपण अभियान, शहरवासियों को प्रदूषण से लड़ने का संदेश
बिजली कर्मचारियों से मारपीट ,धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी
फर्जी नियुक्ति मामले में ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों की हो सकती है बर्खास्तगी 
पीएम मोदी आज करेंगे किसानों से संवाद, 35 किस्म की विशेष फसलें राष्ट्र को करेंगे समर्पित,
अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले दो गिरफ्तार
Taksh Bamnawat, Bestselling teen author of the month
यूपी: तेजी से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, श्मशान घाटों पर अव्यवस्था का आलम, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
लविवि में मिशन नेट-जेआरएफ का आयोजन, पीजी स्टूडेंट्स को दी गई परीक्षा से जुड़ी जानकारी
ISPC क्लिनिक्स के नए फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन
Bengal Chunav: हैलो! मैं प्रधानमंत्री मोदी, आप सभी परिवर्तन के लिए वोट जरूर करें, बंगाल के मतदाताओं ...