बिगनिंग मिशन एजुकेशन के बच्चों ने दिया सन्देश, “वृक्ष लगाओ ऑक्सीजन पाओ”
ग्रेटर नोएडा : Beginning Mission Education सेक्टर ईटा 1 के बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने छोटे-छोटे कोमल हाथों से छोटे-छोटे पौधे लगाकर हम बड़ों को यह संदेश दिया की “वृक्ष लगाओ ऑक्सीजन पाओ”
नन्हक फॉउंडेशन की अध्यक्षा साधना सिन्हा ने कहा यह पहले भी आवश्यक था और आज तो इसकी जरूरत बच्चा- बच्चा समझ रहा है.
इस अवसर पर पर्यावरण विषय को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने ऑनलाइन कुछ तस्वीरें भी बनाई।
इन बच्चों के माध्यम से नन्हक फाउंडेशन एवं महिला शक्ति पूरे समाज को यह संदेश देना चाहती है कि अब तो हम चेत जाएं।
अपने हर अच्छे दिन पर जैसे हम उत्साह मनाने का एक तरीका अच्छा खाना, पार्टी करना, अच्छे कपड़े पहनना नहीं भूलते उसी तरह एक वृक्ष लगाना भी हम अपने आदत में शुमार कर ले. आशा है इस तरह हम अपने पर्यावरण की और घटते हुए ऑक्सीजन की आवश्यकता को कुछ हद तक पूरा करने में जरूर समर्थ होंगे।