जेवर एयरपोर्ट का अगस्त में हो सकता है शिलान्यास, मेरठ कमीशनर ने किया स्थलीय निरिक्षण
ग्रेटर नोएडा : “जेवर का शिलान्यास अगस्त माह में कराए जाने की तैयारी।संभावित कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण। @UPGovt द्वारा धरातल पर उतारने संबंधी तैयारियां तेज। यह ट्वीट आज जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया है।
इधर मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से गहन स्थल निरीक्षण किया गया और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मंडलायुक्त के द्वारा प्रथम चरण में ग्राम रोही, नगला छीतर, नगला शरीफ खां, दयानतपुर खेड़ा, किशोरपुर, नगला गणेशी में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण तत्पश्चात यमुना विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक की।
वर्तमान तक जेवर एयरपोर्ट को लेकर अधिकारी के द्वारा आपसी सामंजस्य से स्थापित करते हुए किए गए कार्य की, की गई प्रशंसाजेवर एयरपोर्ट के विस्थापित परिवारों को सभी सुविधाएं प्रमुखता के साथ कराई जाएं उपलब्ध जनपद में विश्व स्तर के चौथे अंतरराष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट के कार्यों में गतिशीलता लाने एवं विस्थापित परिवारों को प्रमुखता के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह के द्वारा आज जनपद का भ्रमण किया गया। प्रथम चरण में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम रोही, नंगला छीतर, नगला शरीफ खां, दयानतपुर खेड़ा, किशोरपुर, नंगला गणेशी में पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया गया। उसके उपरांत मंडलायुक्त ने यमुना विकास प्राधिकरण के ऑफिस में पहुंचकर सभागार में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मंडलायुक्त के द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए पाया गया कि नंगला गणेशी के 238 सभी परिवारों के द्वारा गांव को खाली कर दिया गया है और सभी परिवार एक-दो दिन के अंदर पूर्ण रूप से खाली कर देंगें। ज्ञातव्य हो कि यहां पर जेवर अंतरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे तैयार होना है। उन्होंने अन्य ग्रामों में भ्रमण करते हुए पाया कि सभी परिवार अपने विस्थापित स्थान पर पहुंच रहे हैं, और शिफ्टिंग का कार्य तेजी के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है। मंडल आयुक्त ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि विस्थापित परिवारों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण भ्रमण के उपरांत कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के द्वारा यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचकर सभागार में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह, जिला अधिकारी सुहास एल वाई तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं एयरपोर्ट से संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक की गई। मंडलायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय जेवर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर वर्तमान तक सभी अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य किया गया है जिससे एयरपोर्ट का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आगे बढ़ रहा है इसके लिए सभी अधिकारी गण बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इसी क्षमता के साथ सभी अधिकारी गण आपसी तालमेल स्थापित करते हुए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्य को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि विस्थापित परिवारों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारीगण सकारात्मक रुख अपनाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें, जहां पर विस्थापित परिवारों को बसाया जा रहा है वहां पर सभी स्कूल, सामुदायिक केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं एक मॉडल के रूप में तैयार कराई जाएं ताकि सभी विस्थापित परिवारों को एक अच्छी अनुभूति प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि एयरपोर्ट को लेकर वॉटर मैनेजमेंट प्लान बनाया जाए। प्लांटेशन के संबंध में उद्यान वैज्ञानिकों का सहयोग प्राप्त किया जाए। स्ट्रीट लाइट सोलर लाइट के रूप में स्थापित कराए जाए, ताकि अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक अपनी अलग पहचान बना सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह, जिलाधिकारी सुहास एल वाई, अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह, ओएसडी यमुना विकास प्राधिकरण शैलेंद्र भाटिया तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
यह भी देखे:-
ग्रेटर नोएडा: पद्मावती फिल्म के निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर
आगामी निकाय चुनावों में वैश्य समाज ने मांगी राजनैतिक भागीदारी
किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता रही विफल, भाकियू के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, बीएमडब्ल्यू हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
दनकौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 41 वॉ स्थापना दिवस मनाया
ध्यानाचार्य डॉ. अजय जैन ने सांसद डॉ. महेश शर्मा को भेंट की आत्मज्ञान पर आधारित पुस्तक "यात्रा आपकी -...
जहांगीरपुर चौराहे पर बजरंग दल ने हेलमेट नहीं पहनने वालों को फूल भेंट किए
जाट समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ
गौतम बुद्ध नगर के मिलिंद शर्मा को 4th एशियन रोल बॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिशिय...
किसानों के लिए जरूरी खबर: बिना फार्मर रजिस्ट्री के नहीं मिलेगी PM किसान की 19वीं किस्त
नवरात्रा सेवक दल ने स्लम बस्तियों के परिवारों और बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
61 फिट की त्रिकालदर्शी भगवान भोले की प्रतिमा का हुआ भव्य अनावरण
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की यूजीसी-नेट 2024 में बड़ी सफलता, विश्वविद्यालय में हर्ष
इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आठवें दिन भी उमड़ी भीड़
संकल्प सिद्ध करने में सबके प्रयास जरूरी- पीएम मोदी, कोविड वैक्सीन लाभार्थियों से बातचीत
भाजपा बिसरख मंडल ने बूथ सत्यापन समिति समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया