दिवंगत समाजसेवी जतन प्रधान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
ग्रेटर नोएडा : युवा दिलों की धड़कन गरीब मजदूर किसानो की आवाज क्षेत्र में हमेशा संघर्ष करने वाले संघर्षशील नेता जतन प्रधान की आज उनके निवास घरबरा में श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नेता शामिल हुए श्रद्धांजलि देने वालों में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ,सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी, आशीष भाटी, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, , सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश गुर्जर दिल्ली से विधायक रामवीर बिधूडी के पुत्र सुरेंद्र बिधूड़ी ,राजू भाटी पाली ,क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों ने जतन प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें जतन प्रधान पिछले दिनों कोरोना महामारी में समाज सेवा करते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे। उनको फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। करीब 45 दिन की लड़ाई लडने के बाद 29 मई को उनका निधन हो गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान ने कहा की समाज की बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गयी. उनकी कमी समाज हमेशा महसूस करेगा शांत स्वभाव सादगी के लिए जाने जाने वाले जतन प्रधान हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। इस मौके पर शोकाकुल परिवार चौ. सुखवीर प्रधान, लखन भाटी, विकास भाटी , आलोक नागर, बृजेश भाटी, प्रदीप गुर्जर ,गौरव नागर लोकेश भाटी, कृष्ण नागर, जीतू गुर्जर, वीरेंद्र चंदीला ,अनिल कसाना, मनीष खारी, प्रदीप भाटी, अजब सिंह कपासिया काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे.