यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस पर करारा प्रहार, जितिन प्रसाद ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, अब हाथ में कमल
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की कांग्रेस पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ शुरू हो गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री, और राहुल गाँधी के बेहद करीबी जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं.इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा था कि आज कोई बड़ा नेता शामिल होने वाला है. अनिल बलूनी ने हालांकि किसी के नाम का ऐलान नहीं किया था. लेकिन काफी पहले से सिंधिया कैंप के माने जाने वाले जितिन प्रसाद के बीजपी में शामिल होने के कयास लग रहे थे. यूपी से आने वाले प्रसाद को कांग्रेस में तवज्जो मिलना भी कम हो गई थी. उनके बीजेपी ज्वॉइन करने से आगामी यूपी विधान सभा चुनाव में पार्टी को फायदा होने के आसार हैं.